menu-icon
India Daily

Most Dangerous Dog Breeds: सावधान! पल भर में आपकी मौत का कारण बन सकते हैं ये कुत्ते, शेर को हराने का रखते हैं जिगरा

Most Dangerous Dog Breeds: किसी भी नस्ल के कुत्ते के लिए शेर को मारना संभव नहीं है. हालांकि, कुछ ऐसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाएं जाते हैं जो शेर को हराने की काबिलियत रखते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Most Dangerous Dog Breeds: सावधान! पल भर में आपकी मौत का कारण बन सकते हैं ये कुत्ते, शेर को हराने का रखते हैं जिगरा

Most Dangerous Dog Breeds : इंसान का सबसे वफादार जानवर कुत्ते को माना जाता  है. कुत्ते अपने मालिक के प्रति जितना वफादार होते हैं शायद ही कोई और जानवर हो. विभिन्न देशों में इनकी अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. दुनिया में कुत्तों की ऐसी प्रजातियां भी पाई जाती हैं, जो बेहद खतरनाक और खूंखार होती हैं. गलती से अगर आपका इनसे सामना हो जाए तो समझ लीजिए की आपकी जान पर संकट आ गया है. आप ऐसे संकट से बचे रहें इसके लिए आज हम आपको कुत्तों की सबसे खतरनाक प्रजातियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक शेर को मारने तक की ताकत रखते हैं.

पहले हम आपको उस कुत्ते के बारे में बताएंगे जो एक शेर को मारने तक की हिम्मत रखता है. किसी भी नस्ल के कुत्ते के लिए शेर को मारना संभव नहीं है.  फिर भी हमने इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए गूगल की मदद लिया. सवाल का सटीक जवाब तो कहीं नहीं मिला लेकिन ये जरूर बताया गया कि कौन से कुत्ते खतरनाक प्रजाति के होते हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.  

ये हैं कुत्तों की सबसे खतरनाक प्रजातियां

  • रोटवीलर
  • पिटबुल
  • चाउ-चाउ
  • प्रेसा कैनारियो
  • डाबरमैन पिन्स्चर


ऊपर लिखी कुत्तों की  ये प्रजातियां बेहद खतरनाक होती हैं. इनसे बच कर रहना चाहिए. आइए इनमें से कुछ के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. 

प्रेसा कैनारियो (presa canario)
प्रेसा कैनारियो विश्व में पाई जाने वाली कुत्तों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है. इस नस्ल के कुत्ते अफ्रीका में पाए जाते हैं. वजन के मामले में ये इंसानों से कम नहीं. इनका वजन 60 किलो तक हो सकता है. इस प्रजाति के कुत्तों के हमले से किसी को बचा पाना मुश्किल है.

डाबरमैन पिन्स्चर (Doberman Pinscher)
डाबरमैन पिन्स्चर प्रजाति के कुत्ते बहुत ही खतरनाक होते हैं. ये किसी भी अजनबी को देखते ही उस पर हमला कर देते हैं. इनके हमलों से बच पाना बहुत ही मुश्किल होता है. इसका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है. यह इतना खतरनाक है कि कई देशों ने इसे पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

रोटविलर (Rottweiler)
इस प्रजाति के कुत्ते बेहद खतरनाक और ताकतवर होते हैं. इनका शरीर गठीला और जबड़े बहुत ही शक्तिशाली होते हैं. रोटवीलर नस्ल के कुत्ते दूसरी नस्ल के कुत्तों से बहुत नफरत करते हैं. ये किसी पर कभी भी हमला कर सकते हैं.

पिटबुल 
दुनिया में कुत्तों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक पिटबुल भी है. इस प्रजाति के कुत्ते अपने खतरनाक आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. इन्हें पालना किसी खतरे से कम नहीं. अगर इस प्रजाती के कुत्तों ने किसी को काट लिया तो उसका बच पाना  बहुत ही मुश्किल होता है. 

यह भी पढ़ें-  इस वजह से दिल्ली मेट्रो में नहीं होता टॉयलेट, जानकर रह जाएंगे हैरान