menu-icon
India Daily

इस वजह से दिल्ली मेट्रो में नहीं होता टॉयलेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

Delhi Metro : दिल्ली में रहने वाले लोग तो मेट्रो का प्रयोग करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि दिल्ली मेट्रो में आपको टॉयलेट क्यों नजर नहीं आता.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
इस वजह से दिल्ली मेट्रो में नहीं होता टॉयलेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

Delhi Metro : दिल्ली में रहने वाले लोग तो मेट्रो का प्रयोग करते हैं. कई मेट्रो रूटों की स्थिति ऐसी होती है जिसको देखकर ट्रेन की जनरल डिब्बों की याद आने लगती है हालांकि मेट्रो में यात्रा कुछ समय के लिए होता है. इसलिए लोग भीड़ को लेकर ध्यान नहीं देते हैं. दिल्ली मेट्रो को वर्तमान समय में दिल्ली की लाइफ लाइन भी कहा जाता है क्योंकि दिल्ली में काम करने वाले लोग मेट्रो से आफिस आते जाते है. यही कारण है कि मेट्रो किसी भी छुट्टी वाले दिन भी बंद नहीं होती है. लेकिन मेट्रो में कई सुविधाएं होती है. सभी मेट्रो में एसी हमेशा चलती रहती है जिसके कारण से हमें गर्मी का एहसास नहीं होता है. वहीं दिल्ली मेट्रो में आपको टॉयलेट नजर नहीं आता.

इन वजह से नहीं होता टॉयलेट

आपने कभी इस बारें में सोचा कि दिल्ली मेट्रो में टॉयलेट क्यों नहीं होते? इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे. दिल्ली मेट्रो में लगभग सभी रूटों पर मेट्रो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 मिनट ही लगते हैं. वहीं मेट्रो के अधिकाशं स्टेशनों पर टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है. इसी बात को ध्यान में रखकर ऐसा किया गय है. वहीं इसके साथ ही इस बात को बताया जाता है कि मेट्रो के अंदर टॉयलेट न होने से साफ-सफाई बनी रहती है.

दिल्ली मेट्रो में बढ़ रही है स्टेशनों की संख्या

वैसे दिल्ली मेट्रो अपने स्टेशनों के विस्तार करने में लगा हुआ है. दिल्ली के अभी कई इलाके है जहां अभी भी मेट्रो सुविधा उपलब्ध नहीं है. हाल ही में पीएम मोदी ने द्वारका में एक मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन भी किया था.

इसे भी पढे़ं- पाकिस्तान जाने के लिए ऐसे बनता है वीजा, घूमने के अलावा इन कामों के लिए जा सकते हैं पाकिस्तान