menu-icon
India Daily
share--v1

I phone 15 Sale in India: खरीदने जा रहे हैं आईफोन तो रखें इस बात का ध्यान, जानें कैसे कर सकते हैंं 6 हजार रुपये की बचत

I phone 15 Sale in India: I phone 15 के बाद अब भारत के मार्केट में I phone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आ गए हैं. 22 सितंबर से शुरू हुए ब्रिकी में इन मोबाइल फोन्स को आप प्री-ऑर्डर के साथ ही Apple के स्टोर से खरीद सकते हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
I phone 15 Sale in India:  खरीदने जा रहे हैं आईफोन तो रखें इस बात का ध्यान, जानें कैसे कर सकते हैंं 6 हजार रुपये की बचत

I phone 15 Sale in India : I phone 15 के बाद अब भारत के मार्केट में I phone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आ गए हैं. 22 सितंबर से शुरू हुए ब्रिकी में इन मोबाइल फोन्स को आप प्री-ऑर्डर के साथ ही Apple के स्टोर से खरीद सकते हैं. शुक्रवार यानी आज से शुरू हुए इस ब्रिकी में ग्राहक सुबह से ही Apple स्टोर पर लाइन लगाए देखे गए हैं. Apple स्टोर के साथ ही Apple की वेबसाइट पर सुबह 8 बजे से ही ब्रिकी शुरू कर दी गई है.


आईफोन 15 सीरीज की ब्रिकी आज से दुनिया के 40 देशों में शुरू हो रही है हालांकि मकाओ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम समेत 17 अन्य देशों में इस नए फोन के लिए ग्राहकों को 29 सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.

I phone 15 के दाम और फीचर्स

Apple द्वारा I phone 15 के नई सीरीज में I phone 15, I phone 15 Plus, I phone 15 Pro और I phone 15 Pro Max शामिल हैं. इस सीरीज में I phone 128GB, 256GB और 512GB समेत तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हैं. वहीं इन I phone के कलर की बात करें तो ये पिंक, येल्लो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक समेत कुल 4 कलर में खरीदने का ऑप्शन दिया गया है. इसी के साथ कंपनी ने Apple Watch AirPods Pro की भी ब्रिकी शुरू कर दी है.

128GB स्टोरेज वाले I phone 15 की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं I phone 15 Plus 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 89,900 रुपये है. I phone 15 Pro 128GB की कीमत 1,34,900 रुपये है. I phone 15 Pro Max 256GB की कीमत 1,59,900 रुपये तय की गई है. वहीं इसके साथ ही Apple Watch Series 9 की कीमत 41,900 रुपये है. Apple Watch Se (2nd gen) की कीमत 29,900 रुपये तय की गई है.

I Phone पर इस तरह मिलेगा डिस्काउंट

Apple I Phone की खरीद पर 'HDFC' बैंक ने राहत दी है. HDFC कार्ड से भुगतान करने आप I Phone 15 Pro और Pro Max पर 6000 हजार तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं I Phone 15 और 15 Plus की खरीद पर 5000 हजार रुपये तक का डिस्काउंड पा सकते हैं. इन ऑफर्स के लिए आप Apple के दिल्ली, मुंबई के स्टोर से खरीद सकते हैं साथ ही यह डिस्काउंड Apple की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

इसे भी पढे़ं- Beer : नशा करने के मामले में कौन सा देश है नंबर 1, जानें भारत का क्या है हाल

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!