Ganesh Chaturthi 2025 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर और 28 अगस्त, 2025 को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और कुछ क्षेत्रों में नुआखाई त्योहार के अवसर पर ब्रांच बंद रहेंगी. RBI बैंक छुट्टियों की मंथली लिस्ट जारी करता है, जिससे ग्राहक अपने बैंकिंग कामों को लेकर पहले ही योजना बना लेता है.
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा, बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रखेंगे. ध्यान दें कि अगस्त में पांच शनिवार हैं और RBI के नियमों के अनुसार पांचवां शनिवार बैंकों के लिए वर्किंग डे होता है.
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 27 अगस्त, 2025 को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है. यह त्योहार गणेश जी की मिट्टी की मूर्तियों की स्थापना करके मनाया जाता है, चाहे वह निजी तौर पर घरों में हो या सार्वजनिक रूप से भव्य पंडालों में.
ओडिशा में 28 अगस्त, 2025 को नुआखाई और गोवा में गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. नुआखाई एक कृषि त्योहार है जो भारत के पश्चिमी ओडिशा के लोगों द्वारा मनाया जाता है. नुआखाई अगले मौसम के चावल के स्वागत के लिए मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, यह भाद्रपद या भाद्रपद (अगस्त-सितंबर) के चंद्र पखवाड़े की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, जो गणेश चतुर्थी के अगले दिन पड़ता है.
बैंक ग्राहक अपने ज्यादातर वित्तीय लेन-देन डिजिटल तरीकों से करते हैं जिसमें इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं. ग्राहक इन सर्विसेज का इस्तेमाल अकाउंट की शेष राशि को चेक करने, पैसे ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने, राशि जमा करने आदि के लिए करते हैं.
हालांकि, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए, ग्राहक को इन सर्विसेज के लिए पहले अपने बैंक में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन आमतौर पर अकाउंट खोलते समय या बाद में बैंक की ब्रांच, एटीएम, वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए किया जाता है.