menu-icon
India Daily

सरकार फ्री में दे रही है जमीन फिर भी नहीं ले रहे हैं लोग, जाने क्या है वजह?

Pitcairn Island : एक ऐसी ही जगह हैं जहां कि सरकार बसने के लिए फ्री में जमीन दे रही है. आइए जानते हैं कि आखिर वो जगह कौन सी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
pitcairn island

हाइलाइट्स

  • आईलैंड में बसने के लिए सरकार फ्री में दे रही है जमीन.
  • फ्री में जमीन मिलने के बावजूद लोग नहीं दिखा रहे हैं दिलचस्पी.

Pitcairn Island :  आज की इस महंगाई में अपने लिए जमीन खरीद कर घर बनाना बहुत बड़ी बात है. शहरों में रहने वाले अधिकतर लोग किराए के मकान पर ही रहते हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं हो पाता कि  वो अपने लिए एक घर खरीद लें. हालांकि, कई जगहें ऐसी भी हैं जहां सरकार लोगों को वहां रहने के लिए फ्री में जमीन उपलब्ध कराती है फिर भी लोग नहीं रहना चाहते हैं. एक ऐसी ही जगह हैं जहां की सरकार बसने के लिए फ्री में जमीन दे रही है. आइए जानते हैं कि आखिर वो जगह कौन सी है.

 

यहां फ्री में मिल रही है जमीन


कुछ दिनों की शांति के लिए अधिकतर लोग आईलैंड घूमने जाते हैं. हालांकि, घूमने के बाद लोग वहां से चले आते हैं. बहुत ही कम लोग किसी आईलैंड में बसते हैं. एक ऐसा ही आईलैंड है जहां सरकार फ्री में रहने के लिए जमीन देती लेकिन कोई जमीन लेकर रहता ही नहीं. इस आईलैंड का नाम है Pitcairn आइलैंड.

 

जनसंख्या की कमी

पिटकेर्न आईलैंड में जनसंख्या की भारी कमी है. यह आईलैंड में ब्रिटेन का अधिकार है. यानी यह इंग्लैंड का आईलैंड है. वहां की सरकार लोगों के लिए तरस रही है. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और आईलैंड में बसें. इसलिए सरकार फ्री में जमीन भी देती हैं. लेकिन आलम ये हैं कि कोई वहां बसना ही नहीं चाहता है. बस सैलानी इस आईलैंड में सैर करने आते हैं और चले जाते हैं.

नहीं है कोई स्कूल


फ्री में जमीन का ऑफर करने के बाद भी लोग जमीन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. 20215 में सरकार को सिर्फ एक ही आवेदन मिला था. द सन की एक रिपोर्ट की बात करें तो पिटकेर्न आईलैंड में दुनिया का सबसे छोटा समुदाय रहता है. यहां कुल 50 लोग ही रहते हैं. बच्चों की संख्या सिर्फ 2 है. इसलिए यहां कोई स्कूल भी नहीं है. दोनों बच्चों को पढ़ने के लिए आईलैंड के बाहर जाना पड़ता है. यहां के लोग अपनी छोटी दुनिया में ही खुश रहते हैं.

यह आईलैंड 2 मील लंबा और 1 मील चौड़ा है. इसके चारों ओर पानी ही पानी है. बोट या फिर सप्लाई वाले जहाज के ही सहारे यहां लोग आ या यहां से जा पाते हैं. हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही सप्लाई जहाज पिटकेर्न आईलैंड में आता है.

कब बसाया गया था आइलैंड ?

पिटकेर्न आइलैंड को साल 1789 में बसाया गया था. स्टैंप, मॉडल शिप्स और फिश वॉल हैंगिंग बेचकर यहां के लोग अपना जीवन यापन करते हैं. इस आईलैंड में आपको जनरल स्टोर, जिम, मेडिकल सेंटर, लाइब्रेरी, टूरिज्म ऑफिस और बेसिक सुविधाएं भी मिल जाएंगे. इसके बावजूद यहां लोग बसना नहीं चाहते हैं. लोग आते हैं कुछ दिन रहते हैं और घूम कर चले जाते हैं.