
Adhaar Photo Update: नहीं पसंद है आधार में लगी फोटो, तो ऐसे बदलें
Gyanendra Tiwari
2024/01/09 10:44:52 IST

आधार कार्ड
आज के समय में आधार कार्ड भारतीयों का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है.

आधार के बिना कोई काम नहीं
आधार के बिना आप कोई जरूरी काम नहीं कर सकते है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर कॉलेज में एडमिशन लेने तक हर जगह आधार कार्ड लगता है.

आधार कार्ड की फोटो
आधार कार्ड में नाम, पते के साथ फोटो भी लगी होती है. बहुत से लोगों को आधार में लगी उनकी फोटो नहीं अच्छी लगती है.

आधार की फोटो
अगर आपको भी अपने आधार की फोटो नहीं पसंद है तो बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कि आधार की फोटो बदलने का तरीका क्या है?

जाना पड़ेगा आधार सेंटर
अगर आपको अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करानी है तो आधार सेंटर जाना पड़ेगा.

100 रुपये का शुल्क
आधार सेंटर पर जाकर एक फॉर्म भरकर अपनी फोटो चेंज करा सकते हैं. इसके लिए आपको 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा.

कर सकते हैं डाउनलोड
आधार कार्ड में नई फोटो अपडेट होने के बाद आप घर बैठे नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.