शेयर बाजार में कुछ शेयरों ने तहलका मचा रखा है. आज हम आपको उन शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 25 दिनों में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है.
वी एल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस
इस कंपनियों के शेयरों में पिछले 25 दिनों में 144 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसमें एलआईसी की 6 फीसदी हिस्सेदारी है. इस समय इसके एक शेयर की वैल्यू 67.25 है.
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर
इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले 25 दिनों में 140 फीसदी की उछाल लगाई है. यह कंपनी इंडियन रेलवे के लिए सीट और अन्य चीजें बनाती है. इसके एक शेयर की वैल्यू 269 रुपये है.
आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स
इस कंपनी के शेयरों में पिछले 25 दिनों में 124 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. यह कंपनी LED लाइट्स और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है.
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज
पिछले 30 नवंबर से 5 जनवरी के बीच इस शेयर ने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इसके एक शेयर की वैल्यू 135.60 रुपये है.
एस्सार शिपिंग
एस्सार शिपिंग ने 25 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. 25 ट्रेडिंग सेशन में करीब 103 फीसदी का उछाल देखा गया है.