menu-icon
India Daily

ड्रग्स देकर, खंभे से बांधकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों का करते थे यौन शोषण, 86000 में ग्राहक को सौंपे जाते थे बच्चे

पुलिस ने एक गुप्त ऑपरेशन के तहत इस गिरोह का पर्दाफाश किया और बंकर से बच्चों को मुक्त कराया. बचाए गए बच्चों में सबसे छोटा केवल 2 साल का था. गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों पर सेक्स ट्रैफिकिंग, अपहरण, और बच्चों के शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In America alabama a gang busted that sexually abused below 2 years children for three years

अलबामा, अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना में, पुलिस ने एक बड़े सेक्स ट्रैफिकिंग रिंग का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने 2 साल की उम्र तक के बच्चों को तीन साल तक एक स्टॉर्म बंकर में बंधक बनाकर रखा था. इस ऑपरेशन में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और कई बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

बंकर में बंधक बनाकर रखे गए थे सारे बच्चे

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से बच्चों और युवाओं को निशाना बनाकर उनकी तस्करी कर रहा था. पीड़ितों को अलबामा के एक स्टॉर्म बंकर में छिपाकर रखा गया था, जहां उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया. जांच के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि इस रिंग का संचालन संगठित तरीके से किया जा रहा था, जिसमें कई लोग शामिल थे.

पुलिस ने बच्चों को कराया मुक्त

पुलिस ने एक गुप्त ऑपरेशन के तहत इस गिरोह का पर्दाफाश किया और बंकर से बच्चों को मुक्त कराया. बचाए गए बच्चों में सबसे छोटा केवल 2 साल का था. गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों पर सेक्स ट्रैफिकिंग, अपहरण, और बच्चों के शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

बच्चों की की जा रही काउंसलिंग

स्थानीय पुलिस और फेडरल एजेंसियों ने इस मामले में संयुक्त रूप से काम किया. जांच अभी भी जारी है, और अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं. पीड़ित बच्चों को मेडिकल और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जा रही है.

यह घटना मानव तस्करी के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. समाज में इस तरह के अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार और गैर-सरकारी संगठनों से और सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है.