फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी (Swiggy) के डिलीवरी बॉय ने एक महिला के साथ कुछ यूं किया कि महिला को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती लिखनी पड़ी. दरअसल, एक महिला ने स्विगी से खाना मंगाया था. लेकिन महिला का ऑर्डर नहीं पहुंचा क्योंकि डिलीवरी बॉय ने तेवर के साथ ऑर्डर की डिलीवरी करने से साफ मना कर दिया.
महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर बताया, मैंने स्विगी से खाना ऑर्डर किया लेकिन मुझे ऑर्डर नहीं मिला. स्विगी डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर देने से साफ मना कर दिया. और कहा 'मेरे पास ऑर्डर डिलीवरी करने का टाइम नहीं है जो करना है कर लो नहीं ले कर आऊंगा तुम्हारा ऑर्डर. अब मैं कहां जाऊं."
Dear @Swiggy @SwiggyCares
— Neha S 🚩 (@Neha_ns9999) February 5, 2024
I have ordered something from swiggy.
I have not received the order.
Your delivery boy denied to deliver the order and saying 'mere pas time nahi hai jo karna hai kar lo nahi le kar aunga order'
Where to go now? pic.twitter.com/tkNK3KkXNJ
स्विगी से ऑर्डर करने वाली महिला का नाम नेहा हैं. उन्होंने स्विगी से वड़ा पाव और रोल ऑर्डर किया था. अपनी एक्स पोस्ट पर स्विगी को टैग करते हुए उन्होंने आप बीती बताई. साथ ही उन्होंने थ्रेड में डिलीवरी एजेंट का नंबर भी शेयर किया.
नेहा ने जैसे ही एक्स पर स्विगी को टैग करते हुए डिलीवरी एजेंट के ऑर्डर न देने की कहानी बताई तो अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट किया. जिसके बाद कंपनी ने तुरंत नेहा को उस ऑर्डर का रिफंड जारी कर दिया.
इसके साथ ही स्विगी ने नेहा को टैग करते हुए लिखा "उम्मीद है कि हमारी टीम इस मामले को कॉल पर सुलझा लेगी. यदि आपको किसी भी चीज के लिए हमारी जरूरत है तो हम यहीं हैं:)"
नेहा की एक्स पर यूजर ने कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि स्विगी के रोहित शर्मा ने वड़ा पाव डिलीवर किया है.
Rohit sharma delivering Vada Paav ? pic.twitter.com/DxZCu0jReb
— संतोष (@WeVsWEF) February 5, 2024
Go to the kitchen and cook for yourself.
— ák (@rural_dude) February 5, 2024
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि किचन में जाएं और खुद खाना बनाएं. जिसके जवाब में नेहा ने लिखा कि हां मैंने मैगी बना ली.
Bachho k lie mangwaya tha. Ab maggi bana kar di jo nahi dena tha ☹️
— Neha S 🚩 (@Neha_ns9999) February 5, 2024
एक यूजर ने स्विगी को टैग करते हुए लिखा कि शर्म है कि नहीं, जिसके जवाब में नेहा ने लिखा कि बच्चों के लिए मंगवाया था. अब मैगी बनाकर दिया है जो नहीं देना चाहिए."
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!