Anand Mahindra Viral Video: देश में क्रिकेट का गजब का खुमार देखने को मिलता है. कई बार तो ऐसा देखने को मिलता है जिसके देखने के बाद हर कोई फैन हो जाते हैं. वैसे सामान्य जगहों पर क्रिकेट खेला जाता है. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ पर लड़कियां द्वारा क्रिकेट खेला जा रहा है. जिसको देखने के बाद हर कोई फैन हो जा रहा है इसी को देखकर आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर किया है.
उबड़ खाबड़ पहाड़ी पर क्रिकेट खेल रही लड़कियां
वैसे तो देश में हर जगह लड़के क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि लड़कियां मैच खेल रही हो. वो भी पहाड़ के इलाकों में. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क को ही पीच बनाकर कुछ लड़कियां मैच खेल रही हैं. वहीं पिच के नीचे जमीन काफी उबड़ खाबड़ देखने को मिल रही है. जिसमें लड़कियां ऐसे तरीके से फील्डिंग करती नजर आ रही है कि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर हर कोई हैरान है. वहीं इस क्रिकेट को देखकर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी फैन हो गए हैं.
India takes cricket to another level.
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2024
Or should I say many ‘levels’….
👍🏽🙁 pic.twitter.com/Lhv8BIzw74
यूजर बोले- लड़किया भी अब क्रिकेट का आंनद ले रही हैं
आनंद महिंद्रा ने इसको अपने एक्स के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'India takes cricket to another level. Or should I say many ‘levels’ जिस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि भारत में क्रिकेट खेल नहीं बल्कि इमोशन है. लोग दिमाग के साथ दिल से भी इसे खेलते है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि समय बदल रहा है अब गली-मोहल्लों के बाद पहाड़ों में भी लड़कियां जमकर खेल रही हैं.