menu-icon
India Daily

Watch: मालिक को पानी में डूबता देख जान पर खेल गया कुत्ता, Video में दिखी कुत्ते की वफादारी 

Viral Video: ऐसा माना जाता है कि कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त और सहयोगी होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
dog viral video

हाइलाइट्स

  • मालिक की हिफाजत के लिए लड़ता है लड़ाई
  • यूजर बोले-इंसान से ज्यादा वफादार होते है कुत्ते

Viral Video: ऐसा माना जाता है कि कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त और सहयोगी होते हैं. ये इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि वो ऐसा करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कुत्ता नदीं में डूब रहे अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल जाता है.

मालिक की हिफाजत के लिए लड़ता है लड़ाई

बहुत से लोग अपने कुत्ते को शेर से कम नहीं समझते हैं उसके पीछे कारण भी होता है क्योंकि वो कुत्ते की जैसी देख भाल करते हैं वैसे ही कुत्ता भी अपने मालिक की हिफाजत करता है. वो अपने मालिक पर आने वाले संकट को पहले ही भांप करके उसको बताता है साथ ही कुत्ता अपनी पूरी लड़ाई लड़ता है. 

इसी का एक वीडियो देखने को मिल रहा है. जिसमें कुत्ता अपने मालिक की जान बताने के लिए तालाब में छलांग लगा देता है. पहले जब कुत्ता अपने मालिक को तालाब के बीचों-बीच डूबता हुआ देखता है तो वो परेशान होने लगता है. इसी बीच जब वो कुछ देर इधर-उधर कुदने के बाद जब कुछ समझ में नहीं आता है. तो वो तुरंत तालाब में कूद जाता है और फिर मालिक के पास पहुंच जाता है. फिर धीरे-धीरे कुत्ता अपने मालिक को तालाब से निकालता है. मालिक कुत्ते का पुछ पकड़ के पानी से बाहर निकलता है. वही बैकग्राउंड में एनिमल फिल्म का गाना बजता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maan Damor (@maandamor)

यूजर बोले-इंसान से ज्यादा वफादार होते है कुत्ते

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @maandamor नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 2 मिलियन यूजर देख चुके हैं. कैप्शन में लिखा है कि ये सच्चा प्यार है. इस बेजुबान को बदले में कुछ नहीं चाहिए. वहीं इस वीडियो को देख कर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि कुत्ता अपने मालिक के प्रति बहुत वफादार होता है. उतना इंसान नहीं वफादार होता. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह अद्भूत है ये वीडियो.