menu-icon
India Daily

डॉक्टर और सैनिक की शादी का कार्ड हुआ वायरल, अनोखे वेडिंग कार्ड को देख सभी हो जा रहे फैन

कई तरह के अनोखे कार्ड देखने को मिलते हैं, हालांकि एक ऐसा शादी का कार्ड इस समय वायरल हो रहा जिसको देखने के बाद सभी फैन हो जा रहे हैं.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
Viral post

हाइलाइट्स

  • सफेद और चितकबरी वर्दी से बना शादी का कार्ड
  • शादी के कार्ड को देखकर हर कोई हो जा रहा फैन

Viral Post: आज कल लोग अपनी क्रिएटिविटी हर जगह दिखाते है. जिसमें कई बार उनकी ये क्रिएटिविटी ऐसी देखने को मिल जाती है जिसके सभी फैन हो जाते हैं. जैसा कि इस समय इस वायरल पोस्ट में देखने को मिल रहा है. जिसमें एक डॉक्टर और सैनिक की शादी का यूनिक वेडिंग कार्ड देखने को मिल रहा है.

सफेद और चितकबरी वर्दी से बना शादी का कार्ड

वैसे तो आम तौर पर लोग अपने शादी के कार्ड में भगवान की तस्वीर से अच्छे से सजाते हैं. वहीं कई बार उसको अच्छे से बनाने के लिए कुछ उसमें क्रिएटिविटी भी देखने को मिलती है. लेकिन इस समय एक बहुत यूनिक शादी का कार्ड देखने को मिल रहा है. जिसमें एक डॉक्टर और सैनिक के शादी का कार्ड है. कार्ड की डिजाइन ऐसी है जो सभी को पसंद आ रही है. कार्ड के एक ओर जहां डॉक्टर की तरह सफेद कोर्ट पहनाई गई है. साथ ही डॉक्टर की तरह बकायदा आला भई बनाया गया है. वहीं दूसरे तरह फौजियों द्वारा पहनी जाने वाली चितकबरी वर्दी को पहनाया गया है.साथ ही सैनिक का नेम प्लेट भी लगा हुआ है.

शादी के कार्ड को देखकर हर कोई हो जा रहा फैन

वायरल हो रहे इस शादी के कार्य को @Shaiibi0 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उसने लिखा है कि यह शादी का क्यूटेस्ट कार्ड है. वहीं कार्ड पर दूल्हे का नाम कैप्टन डॉ. आनंद लिखा है जबकि दुल्हन का नाम डॉ. रम्शा लिखा हुआ है. इस पोस्ट को देख कर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये अबतक का सबसे यूनिक शादी का कार्ड देखने को मिला है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस कार्ड को देखने के बाद दिल बाग-बाग हो गया.