Hijab Controversy: हिजाब विवाद लंबे समय से विवादों में रहा है. इसको लेकर कर्नाटक में तो पूरा लंबा-चौड़ा बवाल भी हुआ था. अब कुछ इसी तरह का मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आ रहा है. जहां छात्राओं के परिजनों का आरोप हैं कि स्कूल में हिजाब पहनकर प्रवेश करने पर बैन लगा दिया है. जबकि स्कूल प्रशासन का इस मामले में कहना है कि स्कूल ड्रेस कोड के तहत ये फैसला लिया गया है.
राजस्थान के जोधपुर का है मामला
राजस्थान के जोधपुर के पीपर स्थित विद्यालय में कुछ छात्राओं के परिजन ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन उनके बच्चियों से कह रहा है, 'हिजाब पहनने पर चंबल की डाकू लगती हो' इसी बात को लेकर परिजन स्कूल प्रशासन से बात कर रहे हैं जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
स्कूल प्रशासन ने हिजाब पहने पर दी नंबर काटने की धमकी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल प्रशासन के अधिकारी के सामने छात्राओं के परिजन अपनी बात रख रहे हैं. जबकि वहां मौके पर पुलिस भी मौजूद है. परिजन का ये भी आरोप है कि स्कूल की ओर ये चेतावनी दी गई है कि अगर लड़किया हिसाब पहनकर आएंगी तो उनके नंबर कम कर दिया जाएगा.
In Rajasthan's Peepar town, Parents confronted the school authorities after Muslim girls were thrown out of the school for wearing Hijab. Hijab wearing students were allegedly called 'robber of Chambal' and threatened their marks to be reduced if they wear hijab. pic.twitter.com/jfIDTXWk1Y
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) February 17, 2024
माता-पिता का ये है आरोप
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @WaqarHasan1231 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'राजस्थान में हिजाब पहनने पर मुस्लिम लड़कियों को स्कूल से बाहर निकाले जाने पर माता-पिता स्कूल प्रशासन से भिड़ गए. हिजाब पहनने वाले छात्रों को कथित तौर पर 'चंबल का डाकू' कहा गया और हिजाब पहनने पर उनके अंक कम करने की धमकी दी गई.'