menu-icon
India Daily

नागिन डांस का चढ़ा खुमार, टेंट पर उलटा लटककर लगा नाचने, Video देख नही होगा यकीन

Viral Video: कई बार शादी विवाह में कुछ न कुछ ऐसा देखने मिल जाता है. जिसको देखकर हर कोई मजा लेता है. कुछ इसी तरह का वीडियो सामने आ रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral nagin video

Viral Video: आम तौर पर शादी-विवाह के मौके पर लोग खूब डांस करते नजर आते हैं. जिसमें लोग अपने ही धून में नाचते नजर आते हैं. कई बार शादी में बजने वाले डीजे पर लोगों का ऐसा भूत सवार होता है कि वो लोग किसी की भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं और वो इस तरह का डांस करते हैं जिसको देखने के बाद किसी को भी यकीन नहीं होता है.

टेंट की पाइप पर उल्टा लटक कर किया डांस 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कार्यक्रम में डीजे बज रहा है. वहीं एक शख्स अपने ही धून में डांस करता नजर आ रहा है. सबसे पहले तो वो टेंट की लगी पाइप पर लटकता है और फिर नागिन की बीन वाले म्यूजिक पर नाचने लगता है. उसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि उसको नाचने का भूत अजीब तरह का सवार हो गया हो.

वहीं उसको इस तरह डांस करता देख कुछ लोग उसका वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं और बहुत सी महिलाएं वहीं किनारे बैठी हुई भी दिखाई दे रही हैं. कुछ पल बाद ही वो शख्स फिर पाइप से नीचे उतरकर जमीन पर कूद-कूदकर डांस करने लगता है.

यूजर बोले-लगता है नागिन ही इसपे सवार हो गई है

इस वायरल वीडियो को एक्स पर @desi_bhayo88 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 2 लाख से ज्यादा यूजर देख चुके हैं वहीं इसको देखने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लगता है लड़का डांस करने से पहले कोई सस्ता वाला नशा कर लिया है जो उतर ही नहीं रही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि शख्स को नाचने का भूत सवार है जो नागिन की तरह है.