menu-icon
India Daily

Watch: ठंड की स्थिति ऐसी की हवा में ही जम गए गीले बाल, Video देख आपको नहीं होगा यकीन

Viral Video: सर्दी का मौसम चल रहा है. आजकल सभी लोग ठंड के मारे रजाई-कंबल से निकलना नहीं चाह रहे हैं. वहीं कई जगहों पर तो ठंड की स्थिति ऐसी है जहां पर पानी जमने लगा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
viral

हाइलाइट्स

  • -30°C में  एक्सपेरीमेंट कर रही थी महिला
  • यूजर बोले-अच्छा रहा कि ये लड़की नहीं जमी

Viral Video: सर्दी का मौसम चल रहा है. आजकल सभी लोग ठंड के मारे रजाई-कंबल से निकलना नहीं चाह रहे हैं. वहीं कई जगहों पर तो ठंड की स्थिति ऐसी है कि बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. जबकि बहुत से जगह ऐसे भी हैं जहां पर पानी जमने लगा है. इसी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला का गिला बाल भी बर्फ से जम गया है. 

-30°C में  एक्सपेरीमेंट कर रही थी महिला

ठंड का असर भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बना हुआ है. इसी बीच स्वीडन का एक वीडियो सामने आया है. जहां एक महिला का बाल ही ठंड की वजह से जम गया है. एल्विरा नाम की इस लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उसको एक्सपेरीमेंट करना था. जिसको लेकर उसने अपने बाल गिले करते घर के बाहर निकली. घर से बाहर निकलते ही उसके पूरे बाल ठंड की वजह से जम गए. उसके बाल ऐसे जमें हैं जैसे बालों को बर्फ के साथ ही खड़ा किया गया है. एल्विरा ने इसके कैप्शन में लिखा कि तापमान -30°C था. जिसको लेकर उसको एक एक्सपेरीमेंट करना था. जिसका परिणाम हुआ कि पूरा बाल ही जम गया.

यूजर बोले-अच्छा रहा कि ये लड़की नहीं जमी

इस वीडियो को देख कर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा कारनामा आप ही कर सकती है. इस ठंड में अपने आप को भी जमा लिजिए. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि आपका बाल बर्फ से जमा है या फिर जेल लगाकर सेट किया गया है. 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वीडन में तापमान -43°C दर्ज किया गया. इससे पहले स्वीडन में 1999 में ऐसी ठंडी दर्ज की गई थी.