राजस्थान में स्थित है मिनी मालदीव, फ्री में मिलती है एंट्री
Suraj Tiwari
2024/01/12 21:50:28 IST
पीएम मोदी
मालदीव के नेताओं द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के वजह से मालदीव चर्चा में बना हुआ है.
बायकॉट
जिसके बाद से लोग मालदीव के बायकॉट की बातें कर रहे हैं.
मिनी मालदीव
हालांकि भारत के राजस्थान में भी एक मिनी मालदीव बसता है.
डंपिग यार्ड
राजस्थान के किशनगढ़ स्थित पर्यटन स्थल 'डंपिग यार्ड' को मिनी मालदीव कहा जाता है.
मून लैंड ऑफ राजस्थान
इसे 'मून लैंड ऑफ राजस्थान' भी कहते हैं.
फिल्म शूटिंग
इस स्थान पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.
आईडी कार्ड
यहां आने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता, बल्कि केवल अपनी आईडी कार्ड दिखाकर आप यहां घूम सकते हैं.