menu-icon
India Daily

पार्क में टाइगर को टहला रहा था बच्चा... फिर अचानक जो हुआ, देखें वायरल वीडियो 

Child Walking With Tiger: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बाघ को एक पार्क में टहला रहा है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Viral

हाइलाइट्स

  • पार्क में खूनखार जानवर टाइगर को टहला रहा था बच्चा
  • 'व्यूज के लिए बच्चे की जान को जोखिम में डालना सही नहीं'

Child Walking With Tiger: आपने कुत्ता, बिल्ली, कुत्ता समेत कई जानवरों को अपने घर में पाला होगा या अपने अगल बगल किसी को पालते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी बाघ पाला है या फिर घुमाया है. आप भी यह सुनकर एक पल के लिए चौंक गए होंगे कि बाघ को कैसे कोई पाल सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बाघ को एक पार्क में टहला रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'नौमान हसन' नामक आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा खतरनाक जानवर 'बाघ' को घुमा रहा है. है. बाघ के गले में एक चैन दिखाई देता है जिसे पकड़कर वह बच्चा उसे टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर एक पल के लिए तो ऐसा लग रहा है कि यह बाघ उसका पालतू जानवर लेकिन थोड़ी देर बाद जैसे ही बच्चा चेन खींचकर बाघ तो खींचने की कोशिश करता है तो वह बाघ बच्चे पर अटैक करने के लिए आगे बढ़ता है. इसी बीच एक शख्स डंडा लेकर आगे आता है और फिर वह बाघ अपना कदम पीछे खींच लेता है.
 

यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे  जाने तक इसे 23 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि भाई वो टाइगर है कुत्ता नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्चे का जीवन टाइगर के मूड पर निर्भर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि लाइक और व्यूज के लिए बच्चे की जान को जोखिम में डालना सही नहीं है.