Viral Video: शहरों में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा कुत्तों का खौफ लोगों को क्यों देखने को मिलता है. इसका प्रमाण इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं. मां और बच्चे के साथ आवारा कुत्ते का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक कुत्ता मां-बच्चे पर टूट पड़ता है.
लंबी जद्दोजहद के बाद बच्चा को बचा पाई मां
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला अपने बच्चे के साथ जा रही है कि तभी एक कुत्ता अचानक वहां आ जाता है और बच्चे को नोचने की कोशिश करने लगता है. कुत्ता बार-बार मां से बच्चा छिनकर भागना चाहता है तो वहीं मां अपने बच्चे को सीने से लगाए कुत्ते से लड़ती नजर आती है. लेकिन बीच में महिला कुत्ते की झपट से गिर जाती है.
फिर भी मां अपने बच्चे को बचाती है. वहीं कुत्ता बच्चे का पांव नोचने की कोशिश में लगा रहता है. बहुत देर के बाद एक आदमी भागता हुआ आता है और कुत्ते को मारके भगाता है. तब जाकर महिला और बच्चा सुरक्षित बचते हैं. इसी बीच मौका पाकर एक बार फिर से कुत्ता वहां आ जाता है हालांकि आदमी अभी भी मौजूद होता है इस वजह से कुत्ता दोबारा हमला नहीं कर पाता है.
Can street dog lovers please share how can human beings protects themselves and their kids in such situations since you say it is only human beings always at mistake ? pic.twitter.com/yoTJteuLJc
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 3, 2024
यूजर बोले- हमेशा इंसान की गलती नहीं होती
इस वायरल वीडियो में जहां कुत्तों का आतंक देखने को मिलता है. वहीं मां का अपने बच्चे के प्रति लगाव और ममत्व देखने को मिलता है. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DeepikaBhardwaj नाम के यूजर ने शेयर किया है. यह प्रश्न किया है कि डॉग लवर इस बात को गंभीरता से ले. हमेशा गलती इंसान की ही नहीं होती. वहीं इस वायरल वीडियो को अभी तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं. बहुत से यूजर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आवारा कुत्तों का आतंक बहुत ज्यादा है. वो इंसानों को मौका पाते ही नोच खाएंगे.