Beehive On Face Of Man: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन पर भरोसा करना आसान नहीं होता है. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के चेहरे पर मधुमक्खियों का छत्ता है. चेहरे पर मघुमक्खी का छता लिए यह शख्स आसानी से घूमता हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीजियो को kamala_honey_farm_tirunelveli नामक आईडी से शेयर किया गया है. खबर लिखे जानने तक इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. हैरानी इस बात की है कि मधुमक्खियां उस शख्स पर अटैक नहीं कर रही है. वीडियो को देखकर हर कोई यह सोच रहा है कि आखिर ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी है कि इस शख्स को इतना जोखिम लेना पड़ा.
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने हैरानी जाहिर करते हुए लिखा कि यह कैसे संभव हो सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये वीडियो कहां का है और मधुमक्खियां हमला क्यों नहीं कर रही हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या शहद बनाने का यह कोई नया तरीका है.