menu-icon
India Daily

Watch: क्रिकेट का ऐसा चढ़ा खुमार, धोती कुर्ता पहन खिलाड़ी लगा रहे चौके छक्के

Cricket Viral Video: भारत में क्रिकेट का खुमार देखने को मिलता ही रहता है. गली-गली में बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते रहते हैं. इसी बीच क्रिकेट का खुमार लोगों के बीच ऐसा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है कि लोग धुती कुर्ता पहनकर भी मैदान पर खेलते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Dhoti-Kurta Cricket

हाइलाइट्स

  • संस्कृत में हो रही क्रिकेट की कमेंट्री
  • जीतने वाली टीम को मिलेगा अयोध्या का टिकट

Cricket Viral Video: भारत में क्रिकेट का खुमार देखने को मिलता ही रहता है. गली-गली में बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते रहते हैं. इसी बीच क्रिकेट का खुमार लोगों के बीच ऐसा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है कि लोग धुती कुर्ता पहनकर भी मैदान पर खेलते नजर आ रहे हैं.

संस्कृत में हो रही क्रिकेट की कमेंट्री

भगवान राम का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश में चारो तरह राम नाम की गुंज दिखाई दे रही है. इसी बीच भोपाल से एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वैदिक ब्राह्मण धोती कुर्ता पहने मैदान पर चौका छक्का लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं मैदान पर क्रिकेट की कामेंट्री भी संस्कृत में की जा रही है. वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर ये तैयारी है कि जो टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी उसको अयोध्या जाने का टिकट दिया जाएगा. वो टीम अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दर्शन कर सकेगी.

जीतने वाली टीम को मिलेगा अयोध्या का टिकट

जहां भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका में अपना डंका बजा के वापस भारत आ रही है. वहीं क्रिकेट के ये महारथी धोती कुर्ता में ही खेलते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट का ये अनोखा रूप देखकर हर कोई हैरान हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल के शिवाजी नगर स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड में हर साल वैदिक ब्राह्मणों की क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाती है. इस क्रिकेट मैच में जहां बल्लेबाज धोती कुर्ता में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं मैदान पर सभी खिलाड़ी धोती कुर्ता में ही फिल्डिंग करते भी नजर आ रहे हैं.