Panchayat 3 वेब सीरीज एक ऐसे युवक की कहानी है जिसे इंजीनियरिंग पास करने के बाद अपने स्तर की नौकरी नहीं मिल पा रही है इसलिए उसको फुलेरा गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करनी पड़ती है. अभिषेक के सामने कई चुनौतियां आती हैं, जिसका सचिव जी को सामना करना पड़ता है. इस पंचायत वेब सीरीज के अब तीन सीजन आ चुके हैं. पहले दो को तो बहुत प्यार मिला, अब इसका तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ चुका है. पंचायत वेब सीरीज आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो इस बार जीतेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी, फुलेरा ग्राम पंचायत के सचिव, नीना गुप्ता (मंजू देवी दुबे, प्रधान), फैसल मलिक (प्रहलाद, उप-प्रधान), सान्विका (प्रधान की बेटी ‘रिंकी’), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे, प्रधान के पति ‘प्रधान जी’) और चंदन रॉय (विकास, ग्राम पंचायत के कार्यालय सहायक) के रोल में नजर आएंगे.
कहानी एक गांव की पंचायत के आसपास घूमती है. गांव की राजनीति, आपसी खींचतान और निजी जिंदगी के संघर्षों को देखना है तो यह वेब सीरीज खूब मजा देने वाली है. इस वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकारों का कहना है कि अभी इसके कम से कम दो और सीजन आने वाले हैं.