menu-icon
India Daily

Panchayat 3 के बाद और कितने सीजन आएंगे? विकास भइया ने बता दी पूरी बात

Panchayat 3: पंचायत वेब सीरीज के विकास भइया ने इंडिया डेली लाइव को बता दिया है कि यह तीसरा सीजन आखिरी नहीं होने वाला है. उन्होंने यह भी बताया है कि कुल कितने सीजन आने वाले हैं.

auth-image
India Daily Live

Amazon प्राइम की वेब सीरीज पंचायत 1 और पंचायत 2 खूब चर्चित हुई. इसे खूब पसंद भी किया गया. अब इसी का तीसरा सीजन भी आ रहा है. इसी सीजन के आने से लगभग 25 दिन पहले ही सीरीज के 'विकास भइया' ने पूरी कहानी खोलकर रख दी है. विकास ने इसका खुलासा भी कर दिया है कि पंचायत की कहानी तीसरे सीजन पर ही रुकने वाली नहीं है. उन्होंने बताया है कि कम से कम पांच सीजन के बारे में तो उन्हें ही पता है.

इंडिया डेली लाइव से एक्सक्लूसिव बातचीत में चंदन ने बताया कि समय के साथ-साथ उनका और पंचायत का भी विकास हो रहा है. यह सीजन 28 मई को ऐमजॉन प्राइम पर रिलीज हो रहा है. जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता स्टारर इस सीरीज के पहले दो सीजन को खूब पसंद किया गया है और इसके तीसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

ऐसे में रिलीज डेट सामने आने के बाद फैन्स में खुशी की लहर है.