menu-icon
India Daily

अडल्ट फिल्मों में भी काम करते थे 'बनराकस', हैरान कर देगी 'पंचायत' के दुर्गेश कुमार की कहानी

28 मई को 'पंचायत 3' रिलीज हुई जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आज हम आपको इसके एक किरदार के बारे में आपको बताते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
panchayat
Courtesy: Social Media

Panchayat 3: 28 मई को 'पंचायत 3' रिलीज हो गई है. इसको देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. वेब सीरीज के हर रोल ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किरदार के बारे में बताने वाले है जिसको काफी पसंद किया गया है. ये रोल भूषण उर्फ ​​बनराकस ( Banrakas) का है. इन्होंने अपने हुनर से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. सीरीज में बनराकस का रोल निभाने वाले दुर्गेश ठाकुर की रियल लाइफ के बारे में आज डिटेल में जानते हैं-

छोटा सा रोल निभाकर करोड़ों दिल पर राज करने वाले दुर्गेश ठाकुर की जिंदगी इतनी आसान नहीं थी. उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे. दुर्गेश ने वैसे तो कई शानदार फिल्में की है जिसमें हाईवे, बहन होगी तेरी, संजू और धड़क जैसी फिल्में की है लेकिन इनको असली पहचान पंचायत से ही मिली.

दुर्गेश ठाकुर का स्ट्रगल

 
दुर्गेश बिहार के दरभंगा से ताल्लुक रखते हैं छोटे शहर से ताल्लुक रखने के कारण इनको फिल्मों में काम करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. अभी हाल ही में एक्टर ने एक चैनल में इंटरव्यू दिया और अपने करियर की जर्नी को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जहां से मैं आता हूं वहां कोई हीरो नहीं बनता है लेकिन जब मनोज बाजपेयी की फोटो अखबार में देखते तो लगता था कि बिहार के लोग भी हीरो बन सकते हैं. 

जब न्यूज पेपर में कोई UPSC क्वालिफाई करता था तो मुझे मेरे भाई मोटिवेट करते थे. उसने ही मुझे थिएटर ज्वाइन करने को कहा. उसने कहा कि थिएटर ज्वाइन करके पर्सनैलिटी डेवलेप कर लो, मैंने भी थिएटर ज्वाइन कर लिया. थिएटर करने में मुझे मजा आने लगा. मैं नोएडा आया जहां मैं अपना गुजारा करने के लिए एक स्कूल में पढ़ाने लगा. फिर NSD ज्वाइन कर लिया.

दुर्गेश ने बताया छोटे-मोटे रोल के कारण उनका मुंबई में गुजारा नहीं हो रहा था जिस कारण उन्होंने सॉफ्ट पोर्न फिल्म में काम किया. ये सीरीज बालाजी के बैनर तले बनी थी लेकिन इस फिल्म को मैंने डिप्रेशन में की.