झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों मे होगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटे हैं. झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. बिहार से अलग हुए झारखंड में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2019 में दिसंबर के महीने में हुआ था. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मौजूदा समय में राज्य में सरकार है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है.