menu-icon
India Daily

हेमंत सोरेन ने 1000 तो एकनाथ शिंदे ने 1500 रुपये में बदली हारी हुई बाजी, महाराष्ट्र और झारखंड में पैसों ने कर दिया खेला?

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में महिलाओं के वोट ने चुनावी नतीजों में बड़ा फेरबदल किया. दोनों राज्यों में चुनाव से कुछ महीने पहले लाई गईं स्कीमों ने सत्ता में बैठे राजनीतिक दलों को फायदा दिलाया है. महाराष्ट्र में लड़की बहन योजना तो झारखंड में मईयां सम्मान योजना ने खेल किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maharashtra Jharkhand Assembly Election Result 2024
Courtesy: Social Media

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों ने ये तो साफ कर दिया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है. झारखंड की बात करें तो यहां सीएम सोरेन की JMM बाजी मारती हुई नजर आ रही है. 81 विधानसभा सीटों में से JMM कांग्रेस गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है. बात करें महाराष्ट्र की तो यहां 288 सीटों में से 204 पर महायुति गठबंधन और 52 सीटों पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन आगे चल रही है. इन दोनों राज्यों में योजनाओं ने जीत का खेल रचा है. दोनों राज्यों की सरकार नहीं बदलती दिख रही है. इसका कारण महिलाओं को मिलने वाली राशि है. ये राशि योजना के तहत दी जा रही है. महाराष्ट्र में हर माह 1500 रुपये तो झारखंड में 1000 रुपये महिलाओं को दिए जा रहे हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि जनता ने खुलकर सरकार में बैठी पार्टी को वोट दिया. 

महाराष्ट्र में 1500 रुपये में हुआ खेला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने लड़की बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का ऐलान किया था. इस योजना ने कहीं न कहीं महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को जीत की राह पर ले जाने का काम किया है. इस योजना के तहत दीपावली तक महिलाओं के खाते में 7500 रुपये आ चुके थे. इतना ही नहीं सीएम शिंदे की सरकार ने 1500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने का ऐलान किया है. 

महाराष्ट्र में महाविकासी अघाड़ी ने इस राशि को बढ़ाकर 3000-3000 रुपये करने का ऐलान किया था. हालांकि, जनता ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. महाराष्ट्र में इस बार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसका सीधा कनेक्शन लड़की बहन योजना का है. महिलाओं के वोट प्रतिशत में 4 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

झारखंड में भी 1000 रुपये की योजना बनी गेमचेंजर

महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भी योजना ने कमाल कर दिया. 81 विधानसभा सीटों में जेएमएम जीतती हुई दिख रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन 51 सीटों पर जीतती और लीड करती नजर आ रही है. झारखंड में JMM की वापसी का कारण सीएम हेमंत सोरेन का चुनाव से ठीक पहले मईयां सम्मान योजना को लागू करना रहा है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000-1000 भेजी जा रही है. 

चुनाव से पहले तक झारखंड सरकार ने इस योजना के तहत कम से कम 4000 रुपये यानी 4 किश्तें भेज चुकी है.  महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाला. 81 में से 68 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. यह असर कहीं न कहीं  मईयां सम्मान योजना का है.