Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है. हालांकि दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे लेकिन तमाम न्यूज चैनल और पोल एजेंसियां अब से कुछ ही देर में चुनावों के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल जारी कर देंगे. एग्जिट पोल को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. जैसे एग्जिट पोल क्या होते हैं, इन्हें कैसे किया जाता है आदि...तो ऐसे में आइए एग्जिट पोल को लेकर तमाम प्रश्नों के उत्तर जानने की कोशिश करते हैं...
क्या होते हैं एग्जिट पोल
यह मतदान केंद्र के बाहर या मतदान के बाद विभिन्न स्थानों पर किए जाते हैं. पोल करने वाले लोग वोट देने के बाद वोटरों से यह सवाल करते हैं कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया. एग्जिट पोल चुनाव के वास्तविक परिणामों से पहले, मीडिया और जनता को चुनाव के परिणाम का अनुमान देने में मदद करता है. यह चुनाव के ट्रेंड को समझने में सहायक होता है, लेकिन यह केवल अनुमान होते हैं, जो सही भी हो सकते हैं और गलत भी.
यह पोल मतदान करने के बाद वोटरों के साथ की गई बातचीत पर आधारित होता है, जहां वे बताने के लिए तैयार होते हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया. एग्जिट पोल के परिणामों का उपयोग राजनीतिक विश्लेषक और मीडिया करते हैं ताकि चुनाव के परिणाम के बारे में चर्चा की जा सके. हालांकि, एग्जिट पोल के परिणामों का वास्तविक चुनाव परिणाम से मिलना जरूरी नहीं होता, क्योंकि इसमें कई कारक प्रभावित कर सकते हैं जैसे कि लोगों का मिजाज, गलत जानकारी, या पोल में शामिल किए गए लोगों का चयन.
कितने सटीक होते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के अनुमान हमेशा सही हों ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई बार ये एकदम सटीक बैठते हैं लेकिन कई बार इनके अनुमान एकदम उलट जाते हैं. हालिया लोकसभा चुनाव और हरियाणा का विधानसभा चुनाव इसका शानदार उदाहरण है. तमाम एग्जिट पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 पास सीटें दिखाई गई थीं लेकिन अंजाम क्या हुआ यह सबके सामने है.
हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया जबकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी. जाने-माने चुनावी विश्लेषक और सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग स्टडीज (CSDS)-लोकनीति के सह निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार इसे मौसम विभाग के अनुमान से जोड़ कर देखते हैं.
वो कहते हैं, 'एग्जिट पोल के अनुमान भी मौसम विभाग के अनुमान जैसे होते हैं. कई बार बहुत सटीक होते हैं, कई बार उसके आस-पास होते हैं और कई बार सही नहीं भी होते हैं.'