menu-icon
India Daily

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Exit poll: महाराष्ट्र और झारखंड में किसके सिर सजेगा ताज, 5 साल पहले एग्जिट पोल ने किसकी बनाई थी सरकार?

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Exit poll: आज दो राज्यों वेधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब बारी है नतीजों की. लेकिन नतीजों से पहले एक एग्जिट पोल के नतीजों पर दर्शकों की बड़ी दिलचस्पी होती है. एग्जिट पोल में आकड़ों की मदद से सर्वे कंपनियां ये बताने की कोशिश करती हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. ये सिर्फ संभावना होती है. एग्जिट पोल सही भी हो सकते हैं और गलत भी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Maharashtra Jharkhand Assembly Election
Courtesy: Social Media

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Exit poll: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अब राजनीतिक गलियारे में इस बात की हलचल है सत्ता का किंग कौन बनेगा. जनता ने तो अपना वोट देकर अपने कैंडिडेट को चुन लिया है. अब 23 नवंबर को चुनावी नतीजे में ये पूरी तरर क्लियर हो जाएगा कि आखिर महाराष्ट्र और झारखंड में कौन सरकार बना रहा है. वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल आने लगे हैं. एग्जिट पोल सही भी हो सकते हैं और गलत भी. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि एग्जिट पोल में किसकी सरकार बन रही है. इसके साथ ये भी जानेंगे कि 2019 के एग्जिट पोल के आकंड़े कितने गलत थे कितने सही.

एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद और चुनाव परिणाम के नतीजें आने के बाद जारि कए जाते हैं. कई सारी सर्वे कंपनियां इस बात का अनुमान लगाती हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने वाली हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में किसकी बनी सरकार?

महाराष्ट्र में एक तरफ महायुति गठबंधन तो दूसरी ओर महाविकासी अघाड़ी गठबंधन है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. महायुति में बीजेपी 149 सीट पर, शिवसेना 81  और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीट पर चुनावी मैदान में थी. वहीं, दूसरी ओर महा विकास आघाडी में कांग्रेस के 101 शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में था. 

MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार क महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 150-170 सीटें, एमवीए को 110-130 सीटें और अन्य को 8-10 सीटें मिल रही हैं. वहीं, Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में किसकी बनी सरकार?

झारखंड की बात करें तो यहां तो पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. एक है सत्तारूढ़ JMM और दूसरी है बीजेपी. सत्तारूढ़ पार्टी अपनी योजनाओं के दम पर सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में है तो दूसरी ओर बीजेपी सरकार के खिलाफ रोजगार और शिक्षा का मुद्दा उठाकर सरकार बनाने की रेस में है. झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले गए थे. Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में बीजेपी को 25, JMM को  53 और अन्य को 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. 

क्या कहते हैं 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की बात करें तो उस समय शिवसेना एक थी और उसने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तब बीजेपी को 105 सीटें मिली थी. वहीं. शिवसेना को 56 सीटे हासिल हुई थी. जबकि एनसीपी को 54 और अन्य को 73 सीटं मिली थीं. बाद में सत्ता में कई बार परिवर्तन हुआ. शिवसेना और एनसीपी दो गुंटों में बट गई. 

कई कंपनियों के एग्जिट पोल सामने आते हैं. पिछली बार महाराष्ट्र में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन NDA को 166 से 194 सीट मिलने का अनुमान लगाया था. जबकि कांग्रेस और NCP के गठबंधन UPA को 72 से 90 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई थी.  वहीं, एबीपी न्यूज सी वोटर ने एनडीए को 204 और यूपीए को 69 सीटें मिलने का दावा किया था. जबकि, न्यूज 18 IPSOS के एग्जिट पोल में एनडीए को 243 और यूपीए को 41 सीटें दी गई थी. 

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कितने सही थे?

2019 के विधानसभा चुनाव में JMM को 30 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रस को 16 सीटें मिली थी. अन्य के खाते में 10 सीटें गईं थी.  

2019 में एबीपी-वोटर ने अपने एग्जिट पोल में UPA को 35 सीटें और भारतीय जनता पार्टी को 32 सीटें मिलने का दावा किया था. वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने UPA को 43 सीट और बीजेपी को 27 सीट मिलने का दावा किया था.