menu-icon
India Daily

Jharkhand Polls: 'वोट के लिए घुसपैठियों को पूजने वालों को...', झारखंड में कांग्रेस के सिलेंडर वादे पर संग्राम, पीएम मोदी ने बोला जोरदार हमला

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पनवेल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर के उस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जिसमें मीर ने आगामी चुनावों से पहले 'हिंदू, मुस्लिम और घुसपैठियों' को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Narendra Modi hits Congress

Jharkhand Polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पनवेल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर के उस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जिसमें मीर ने आगामी चुनावों से पहले 'हिंदू, मुस्लिम और घुसपैठियों' को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए घेरा जाता है और वो (कांग्रेस) झारखंड में हिंदू, मुस्लिम और घुसपैठियों को सस्ते सिलेंडर देने का वादा कर रहे हैं. क्या हमें ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जो घुसपैठियों की पूजा करते हैं?'

वोट के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 'वोट के लिए घुसपैठियों के साथ खड़ी है और आपके बच्चों के भविष्य से खेल रही है.' उन्होंने कहा, 'यह एक उदाहरण है कि कैसे वे वोटों के लिए आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.'

योगी आदित्यनाथ ने भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुलाम मीर के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा कभी भी घुसपैठियों को आदिवासी अधिकारों का हस्तांतरण नहीं होने देगी. बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'झारखंड के कांग्रेस प्रभारी ने हिंदू, मुस्लिम और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा कभी भी घुसपैठियों को आदिवासी अधिकारों का हस्तांतरण नहीं होने देगी.'

योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा देते हुए लोगों से पाकिस्तान के निर्माण, बांग्लादेश की घटनाओं और अयोध्या में हुई अपमानजनक घटनाओं से सबक लेने की अपील की.

गुलाम मीर के बयान पर बवाल
गुलाम मीर ने हाल ही में विवादित बयान दिया था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो वह 1 दिसंबर से सभी नागरिकों को, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या घुसपैठी हो, 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे. मीर ने कहा था, "हमने वादा किया है कि हम 1 दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे, चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हों या घुसपैठी — यह सभी झारखंड के नागरिकों को दिया जाएगा, कोई अन्य कारक नहीं देखा जाएगा."

मीर ने बीजेपी के 'घुसपैठियों' पर रुख पर भी सवाल उठाए और पूछा कि पार्टी से उनका मतलब क्या है. 'बीजेपी, जो दस साल से केंद्र में सत्ता में है, वह अभी तक घुसपैठियों को पहचान नहीं पाई है. बीजेपी को यह स्पष्ट करना होगा कि घुसपैठी से उनका क्या मतलब है'