Maharashtra Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है. मतदान खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आने लगे हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो एक बार फिर से महाराष्ट्र की सत्ता में महायुति की वापसी होने वाली है. यानी प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से शिंदे सरकार को मौका दिया है. आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल में कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतती नजर आ रही है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. अब 23 नवंबर को चुनावी परिणाम आएंगे. लेकिन चुनावी परिणाम से पहले एग्जिट पोल ने कहीं न कहीं ये बता दिया है कि आखिर महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनने वाली है. हालांकि, ये आंकड़े कितने सही होंगे कितने गलत ये तो 23 नवंबर को क्लियर हो जाएगा.
People's Pulse के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 182 सीटें तो महाविकास अघाड़ी को 97 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं.
Matrize के एग्जिट पोल की मानें तो महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 150 से 157 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि, कांग्रेस और उसकी सहयोगियों को 110 से 130 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाती दिख रही हैं.
P Marq के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी और उसके सहयोगियों को 137 से 157, कांग्रेस और उसके साथियों को 126 से 146 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Chanakya के एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी+ को 152 से 160, कांग्रेस+ को 130 से 138 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
Lokshahi Marathi-Rudra के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी+ को 128 से 142, कांग्रेस + को 125 से 140 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
Times Now-JVC के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 150-167 सीटें तो कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 107-125 मिलती नजर आ रही हैं.
Poll Diary के एग्जिट पाोल में महायुति को 122 से 186, जबकि महा विकास अघाड़ी को 69 से 121 सीटों पर जीत मिलती दिखत रही है.