menu-icon
India Daily
share--v1

Social Media Tips: इस तरह के सोशल मीडिया अकाउंट्स होते हैं बेहद खतरनाक, आप मत पड़ जाना चक्कर में

क्या आपने कभी सुना है कि कई ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स भी होते हैं जो अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देत हैं? इस तरह के अकाउंट्स से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए चलिए जानते हैं. 

auth-image
Shilpa Srivastava
Social Media Tips

Social Media Tips: वर्ष 2020 में एक कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर के लिए एक विवादित बयान दिया था. कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न स्टार बताया था. अब यह शब्द काफी चर्चा में आ चुका है. कंगना भी कुछ इसी तरह के मामले में फंस चुकी हैं. ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर Soft Porn का क्या मतलब होता है. इस तरह के अकाउंट्स पर अश्लील कंटेंट पोस्ट किया जाता है. सिर्फ यही नहीं, इनमें से कुछ अकाउंट लोगों के अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं. इस तरह के अकाउंट्स क्या होते हैं और इनसे कैसे बचा जाए, चलिए जानते हैं. 

क्या होते हैं Soft Porn Social Media Handle: कई ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स होते हैं जो अपनी रीच और व्यूज बढ़ाने के लिए गलत रास्ते का सहारा लेते हैं. इन अकाउंट्स पर अश्लील वीडियोज और पोस्ट होती हैं. लोग इस तरह के अकाउंट्स के चक्कर में फंसकर उन्हें फॉलो कर लेते हैं. कई बार देखा गया है कि जो लोग इन अकाउंट्स को चला रहे होते हैं वो लोगों से DM में भी बात कर रहे होते हैं. यहां पर लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी फोटोज मांगी जाती हैं और फिर उनके जरिए ही लोगों को ब्लैकमेल तक किया जाता है. ऐसे में इस तरह के सोशल मीडिया हैंडल से बचकर रहना बेहद ही जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

इस तरह के सोशल मीडिया हैंडल से कैसे बचें: 
1. अगर आपको कभी किसी अकाउंट पर अश्लील फोटो दिखती है तो सबसे पहला काम तो आपको उसे रिपोर्ट करना है. हर प्लेटफॉर्म के रिपोर्ट करने का तरीका अलग होता है. 

  • Instagram- सबसे पहले पोस्ट के ऊपर राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद जो ऑप्शन्स आएंगे उनमें से Report पर टैप करें. इसके बाद कुछ ऑप्शन्स आएंगे उनमें से अपने हिसाब से कोई एक ऑप्शन चुनें. इनमें I Just Don’t Like it, It’s Spam, Nudity or Sexual Activity, Hate Speech or Symbols, Violence or Dangerous Organisations, Bullying or Harassment शामिल होंगे. अगर आप Nudity or Sexual Activity चुनते हैं तो फिर कुछ और ऑप्श्स मिलेंगे. इनमें से किसी एक को चुनकर आपको Submit Report पर क्लिक कर दें. 

  • Facebook- जिस पोस्ट को आप रिपोर्ट करना चाहते हैं उसके टॉप राइट कॉर्नर दिख रहे तीन डॉट्स पर जाएं. इसके बाद Report Post पर टैप करें. इसके बाद फीडबैक दें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें. इसके बाद Report सबमिट कर दें. 

2. अगर इस तरह के अकाउंट से आपके पास कभी कोई DM आता है तो आपको उसे इग्नोर करना होगा. इस तरह के मैसेजेज में आपको लालच दिया जाता है. अगर आप लालच में आ जाते हैं तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

3. कई बार इन अकाउंट्स से आपको फ्रेंडली मैसेज आते हैं. फिर जब ये धीरे-धीरे आपका भरोसा जीत लेते हैं तो आपसे आपकी फोटो मांगते हैं. फिर इन फोटोज का गलत इस्तेमाल करते हैं और आपको ब्लैकमेल करते हैं.