OnePlus 11R Price Drop: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर OnePlus 11R 5G की कीमत को कम कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 25% कम कर दिया गया है. जहां पहले से 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता था अब इसकी कीमत 29,999 रुपये हो गई है. इस फोन के सभी कलर्स की कीमत को कम कर दिया गया है जिसमें सोलर रेड कलर भी शामिल है.
किस तरह उठाएं इस ऑफर का लाभ: OnePlus 11R 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हो गई है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको न्यूनतम 1,455 रुपये हर महीने देने होंगे. यह 24 महीने का प्लान है. कुछ कार्ड्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 28,050 रपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
OnePlus 11R 5G के फीचर्स: इसमें 6.7 इंच का सुपर फ्यूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 120 हर्ट्ज है. यह फोन ऑक्सीजनओएस पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एक और वेरिएंट में आता है जिसमें 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 50 मेागपिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो लेंस भी दिया गया है. साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. फोन में 100W का SupeVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे यह तुरंत ही चार्ज हो जाता है.