menu-icon
India Daily

Social Media Account Tips: आखिर कैसे हो गया सुप्रिया श्रीनेत्र के सोशल हैंडल से घटिया पोस्ट? Tips बवाल से बचाने वाली

अगर आप अपने सोशल मीडिया को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसके 5 आसान तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Social Media Account Tips

Social Media Account Tips: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत्र ने जो विवादित पोस्ट किया है उसे लेकर बवाल मचा हुआ है. कंगना रनौत भी इस पर भड़क गई हैं. हालांकि, सुप्रिया का कहना है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. ये पोस्ट उन्होंने नहीं बल्कि किसी और ने किया है. इस तरह के कई मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हमेशा सुरक्षित रखने पर जोर देना चाहिए. आपका अकाउंट कोई गलत तरह से इस्तेमाल न करें, इसका ख्याल रखने के लिए आपको क्या करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. अपने सोशल मीडिया को कैसे रखें सुरक्षित:

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन: आपको हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके अकाउंट पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा हो. इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को लॉगइन नहीं कर पाता है. 

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड: आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए. पासवर्ड हमेशा यूनीक रखें जिसमें कैप्टिल लैटर, स्मॉल लैटर, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर का कॉम्बीनेशन होना चाहिए. इससे कोई भी आपका पासवर्ड चुरा नहीं पाएगा. 

पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट न करें: आपको कभी-भी पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट नहीं करना चाहिए. इससे आपका पासवर्ड हैक होने का पूरा खतरा बना रहता है. अगर आप पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट करते हैं तो हैकर्स आपके अकाउंट की सभी डिटेल्स चुरा लेते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. 

एक्सेस को लिमिट कर देना: कई बार हम अपने दोस्तों को अपने सोशल मीडिया एक्सेस दे देते हैं और फिर धोखा खा जाते हैं. लोग हमारे अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते हैं और उल्टे-सीधे पोस्ट भी कर देते हैं. ऐसे में आपको अपने सोशल मीडिया के एक्सेस को लिमिट कर देना होगा. 

संदिग्ध एक्टिविटी की रिपोर्ट करें: अगर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी दिखती है तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए. कई बार स्कैमर्स आपके अकाउंट पर लॉगइन करने की कोशिश करते हैं. इसकी नोटिफिकेशन भी आपके पास आती है. लेकिन कई बार हम इन नोटिफिकेशन्स को इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में आपको हमेशा संदिग्ध एक्टिविटी पर नजर रखनी चाहिए.