menu-icon
India Daily

दुनिया का सबसे पतला फोन TECNO POVA Slim 5G लॉन्च, कीमत 19999 रुपये

TECNO POVA Slim 5G India Launch: अगर आप अपने लिए नया और स्टाइलिश फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह न्यू लॉन्च आपको काफी पसंद आएगा. TECNO POVA Slim 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TECNO POVA Slim 5G India Launch
Courtesy: TECNO

TECNO POVA Slim 5G India Launch: TECNO POVA Slim 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है. इसमें कई इंटेलिजेंट फीचर और मूड लाइट डिजाइन दिया गया है. यह महज 5.95mm पतला है, जिससे यह एक क्लासी ऑप्शन साबित होगा. इसका डिजाइन बेहद ही शानदार है. इस फोन की कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं और इसकी सेल कब शुरू होगी, चलिए जानते हैं. 

TECNO POVA Slim 5G की कीमत:  इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह 16 जीबी रैम (8 जीबी + 8 जीबी) और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसे स्काई ब्लू, स्लिम व्हाइट और कूल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल रिटेल स्टोर्स के जरिए 8 सितंबर से शुरू होगी. 

TECNO POVA Slim 5G के फीचर्स:

इस फोन में 6.78 इंच का 1.5के 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. यह विविड कलर, स्मूद मोश और शानदार विजुअल्स का मजा देती है. यह एक ड्यूरेबल फोन है. इसमें इन-बिल्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई के साथ आता है. इसमें मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H प्रोटेक्शन दी गई है. साथ ही IP64 रेटिंग भी मौजूद है. 

यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है, जिसे और 8 जीबी बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है, जो HiOS 15 पर काम करता है. यह 5160 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा है, जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में पोट्रेट, सुपर नाइट, व्लॉग मोड, स्लो मोशन, पैनोरामा और मैक्रो मोड्स दिए गए हैं. फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.