Google Pixel 9 Price Slashed: भारत में 21 अगस्त को Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च की गई थी. इसके बाद Google Pixel 9 की कीमत में अचानक भारी गिरावट आई है. पिक्सल 10 सीरीज में Google Pixel 10, 10 Pro, 10 XL और 10 Pro Fold शामिल हैं. ई-कॉमर्स साइट्स पर अपने पिछले मॉडल्स की कीमतों में भारी कमी की है. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ, Pixel 9 सीरीज को पहले से कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस फोन की कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए 58,800 रुपये है. यह डील अमेजन पर मिल रही है. इसे 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा जिससे इसकी कीमत 57,300 रुपये हो जाती है. इसके साथ 47,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
इस फोन में 6.3 इंच का Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन गूगल टेन्सर जी4 प्रोसेसर के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित है. इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग से लैस है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 50MP प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेटअप है. इसमें 10.5MP कैमरा दिया गया है.
बता दें कि गूगल पिक्सल 9 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. लेकिन अब इसे फ्लिपकार्ट पर 89,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह डील आपको काफी पसंद आ सकती है. इसके साथ ही आपको कई बैंक ऑफर भी दिए जाएंगे और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा.