ChatGPT Down: ओपनएआई के लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी में आज अचानक खराबी आ गई. इससे हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 80% से ज्यादा शिकातयतें सीधे चैटजीपीटी से जुड़ी हैं. यह शिकायतें दोपहर से ज्यादा बढ़ गई हैं.
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछले 20 मिनट में सैकड़ों यूजर्स ने एआई चैटबॉट में समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई है. इससे दुनियाभर के कई यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है, जिसमें भारतीय यूजर्स भी शामिल हैं.यहां 439 से ज्यादा यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर समस्या की जानकारी दी है.
चैटजीपीटी के डेवलपर, ओपनएआई ने अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. कुछ यूजर्स ने बताया है कि चैटजीपीटी ठीक काम कर रहा है, जबकि अन्य को नेटवर्क की परेशानी आ रही है, जिससे वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों प्रभावित हो रहे हैं.
सभी लोग एक्स पर जा रहे हैं देखने के लिए कि चैटजीपीटी डाउनलोड हुआ है?
Everyone running to X to see if ChatGPT is down. pic.twitter.com/9DX2fXlQAE
— Heisenberg (@rovvmut_) September 3, 2025
यूजर्स को कुछ ऐसा दिख रहा है चैटजीपीटी
Anybody else facing this with ChatGPT?
— Rajiv Verma | The Full-Stack Guy 🧑💻 (@hackernewbie) September 3, 2025
All the responses seem to be gone?#openai #ChatGPTdown pic.twitter.com/OWTaeccqVf
1 और 2 सितंबर: इस दौरान भी कुछ यूजर्स ने चैटजीपीटी में परेशानी रिपोर्ट की थी.
23 जनवरी, 2025: स्पेन, अर्जेंटीना और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में यूजर्स को तीन घंटे से ज्यादा तक ग्लोबल आउटेज के शिकार हुए थे.
26 दिसंबर, 2024: इस दिन भी एआई दिग्गज ठप हो गया था.
5 फरवरी, 2025: ग्लोबल आउटेज के चलते यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान डाउनडिटेक्टर पर 22,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई थीं.