Google Down: सर्च और यूट्यूब समेत गूगल सर्विसेज में दुनियाभर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई देशों में गूगल की सर्विसेज को लेकर ग्लोबल आउटेज देखी गई है, जिससे सैंकड़ों यूजर्स सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. यह परेशानी दुनिया भर में हो रहा है, लेकिन इसका कारण किसी देश में इंटरनेट बैन नहीं है.
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट, डाउनडिटेक्टर के अनुसार कई यूजर्स ने इन समस्याओं को रिपोर्ट किया. इनमें से ज्यादातर समस्याएं गूगल सर्च से जुड़ी हैं. 26% शिकायतें गूगल सर्च से जुड़ी हैं. लगभग 66% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, जबकि 9% रिपोर्ट में मैप का जिक्र है.
Google is reportedly down for a significant number of users
— Outage.Now (@outagenow) September 4, 2025
Repost if it's down for you too #GoogleDown #GoogleOutage pic.twitter.com/3eTNRxAm9j
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लोगों को वेबसाइट, लॉगइन और गूगल ड्राइव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह परेशानी दोपहर लगभग 12:45 बजे शुरू हुई. गूगल ने अभी तक इस पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है, लेकिन कई यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिनमें से कई यूजर्स ने रिएक्शन भी दिए हैं.
गूगल डाउन, यूट्यूब डाउन, कई अन्य प्लेटफॉर्म डाउन:
Google down, YouTube down, many other plattforms down: looks like a big cloudflare outage. pic.twitter.com/vcTEvjJV2t
— CG (@cgtwtz) September 4, 2025
जब गूगल डाउन होता है, तो मैं कुछ ऐसा होता हूं:
Me googling “is Google down” pic.twitter.com/LqlWPTCOX1
— Cheat Code ☘️ (@professoras13) September 4, 2025
ऐसा लगता है कि सभी Google सर्विसेज अभी बंद हैं:
Looks like all Google services are down rn pic.twitter.com/LAu9KBRXOr
— Piccolo Damayonnaiz (@PiccoDamayonaiz) September 4, 2025
कई वर्षों पहले की बात करें तो अगस्त 2013 में गूगल करीब 4 से 5 मिनट के लिए डाउन हो गया था, जिससे इंटरनेट का ट्रैफिक 40% तक नीचे आ गया था, जिससे कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.