Smartphone Overnight Charging: रातभर फोन को चार्जिंग पर लगाना आमतौर पर गलत माना जाता है और इससे फोन की बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है. हालांकि, लोग इसे मानते नहीं है और ज्यादातर लोग रात में ही फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं जिससे सुबह के समय उन्हें फुल चार्जिंग वाला फोन मिल जाए. जबकि ऐसा करना गलत है और इससे ओवरचार्जिंग का खतरा हो सकता है. अपने फोन को किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाने के लिए आपका ये जानना जरूरी है कि फोन में ओवरचार्जिंग का खतरा कैसे रहता है.
ज्यादा मॉर्डन स्मार्टफोन्स में बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद चार्जिंग बंद हो जाती है. लेकिन लगातार चार्जिंग पर लगे रहने से बैटरी के ऊपर हल्का-हल्का लोड बना रहता है, जो धीरे-धीरे उसकी क्षमता को कम कर सकता है. ऐसे में इसके जोखिम समझना बेहद ही जरूरी है.
रातभर चार्जिंग पर लगे रहने से बैटरी गर्म हो सकती है, जो फोन की बैटरी और अन्य कंपोनेंट्स के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. खासकर अगर फोन के नीचे वेंटिलेशन नहीं हो, तो यह हीटिंग की समस्या को और बढ़ा सकता है जिससे बैटरी के फटने या आग लगने का खतरा रहता है.
फोन को अगर रात भर या फिर लंबे समय तक चार्जिंग पर लगा छोड़ दिया जाए तो इससे बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि बैटरी को लगभग 20% से 80% के बीच रखना चाहिए जिससे बैटरी लाइफ सही रहती है.
फोन को रातभर चार्जिंग पर छोड़ने से लाइट फ्लक्चुएशन या शॉर्ट सर्किट की स्थिति में आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है. विशेषकर अगर थर्ड-पार्टी चार्जर या एक्सटेंशन का इस्तेमाल हो रहा हो. ऐसे में इन बातों को खासतौर से दिमाग में जरूर रख लें.
कोशिश करें कि फोन को दिन के समय चार्ज करें.
ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें जिससे चार्जिंग सही तरीके से हो.
फोन को पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें. 20% बैटरी पर चार्ज करें और 80-90% पर चार्जिंग हटा दें.