नई दिल्ली: Redmi Turbo 5 सीरीज को इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस फोन की घोषणा कर दी गई है. कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा करते हुए कहा है कि इस सीरीज में Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max शामिल होंगे. मैक्स वेरिएंट को ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके फीचर्स के बारे में कुछ ज्यादा डिटेल्स नहीं दी गई हैं, लेकिन एक लीक के अनुसार, मैक्स वेरिएंट में डायमेंसिटी 9500एस चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ ही M10 ओएलईडजी पैनल और 9000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Redmi Turbo 5 सीरीज कब होगी लॉन्च: इस फोन को चीन में 29 जनवरी शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max के साथ Redmi Buds 8 Pro और Redmi Pad 2 Pro Harry Potter Edition भी लॉन्च किए जाएंगे.
Redmi Turbo 5 Max के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई जेनरेशन की M10 OLED स्क्रीन दी जाएगी. इसमें 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी. इसके साथ ही यह डीसी डिमिंग भी सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही इस फोन में आई प्रोटेक्शन भी दी गई है. इस फोन में बिल्ट-इन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. दावा किया गया है कि यह नॉर्मल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से 30 प्रतिशत तेज हो सकता है.
इसके साथ ही दावा किया गया है कि Redmi Turbo 5 Max ऐसा पहला फोन होगा, जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500एस से लैस होगा. इसका आंतुतु स्कोर 3.61 मिलियन से ज्यादा होने की बात कही गई है. इस फोन में LPDDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है. इसका मेन कैमरा लाइट हंटर 600 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ड्यूल वाई-फाई एक्सेलेरेशन भी दिया जा सकता है.
Redmi Turbo 5 Max में 9000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. इसकी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो 100W वायर्ड और 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही 16 प्रतिशत सिलिकॉन कंटेंट और 100W PPS सपोर्ट भी दिया जा सकता है.