नई दिल्ली: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अमेजन सेल पर realme GT 7 Pro पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर भी दिया गया है. वहीं, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन का डिजाइन भी काफी शानदार है और स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है. यहां हम आपको इस फोन मिल रहे सभी ऑफर्स की डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
realme GT 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है. इस पर 25% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 55,999 रुपये हो जाती है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो कुछ क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
हर महीने पैसा देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. इस फोन को 1,969 रुपये की ईएमआई देकर भी खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास पुराना फोन है, तो आपको 42,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन 13,999 रुपये तक कम में मिल जाएगा.
इसके साथ ही 6.78 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी और 16 जीबी रैम दी गई है. इसके साथ ही 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है. यह फोन रियलमी यूआई 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी शामिल है. इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 5800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट हाइपरचार्जर को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही IP69 रेटिंग दी गई है.