menu-icon
India Daily

Russia Attack Ukraine: इंडिया को मिलेगा Su-57 Stealth Aircraft? रूस का बड़ा दावा

रूस ने भारत को अपने सबसे आधुनिक पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट Su 57 का ऑफर दिया है. यह फैसला भारतीय वायुसेना की ताकत को नई ऊंचाई दे सकता है. यूक्रेन युद्ध के बीच आए इस प्रस्ताव को रूस भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी के तौर पर देख रहा है.

auth-image
Babli Rautela

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत को लेकर एक बड़ी रणनीतिक खबर सामने आई है. रूस ने भारत को अपने सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट Su 57 की पेशकश की है. यह जेट रूस की वायुसेना का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान माना जाता है. अगर यह डील आगे बढ़ती है तो भारतीय वायुसेना के इतिहास में यह एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.

Su 57 रूस का फिफ्थ जेनरेशन स्टील्थ फाइटर एयरक्राफ्ट है. इसे रडार से बचने की क्षमता. सुपरसोनिक स्पीड और एडवांस हथियार सिस्टम के लिए जाना जाता है. यह एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड दोनों मिशन में सक्षम है. सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह विमान अमेरिका के एफ 35 और चीन के जे 20 को टक्कर देने की क्षमता रखता है.