menu-icon
India Daily

भारत में Poco F7 5G सेल शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

Poco F7 5G Sale: पोको एफ7 5जी को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था. इसे अब खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी पहली सेल में ही कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Poco F7 5G Sale
Courtesy: Poco

Poco F7 5G Sale: पोको एफ7 5जी को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था. इसे अब खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी पहली सेल में ही कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. पहले फीचर्स की बात करते हैं तो इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट, 7550 एमएएच की बैटरी, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 12 जीबी की रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

Poco F7 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन का पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इसके साथ एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के साथ इस फोन की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये हो जाती है.

इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसकी पहली सेल में 10,000 रुपये की कीमत का एक साल का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और एक साल की अतिरिक्त वारंटी शामिल है, जो कुल कवरेज को दो साल तक बढ़ाती है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे साइबर सिल्वर एडिशन, फ्रॉस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. 

Poco F7 5G के फीचर्स:

इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.83 इंच 1.5के एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित है. 

फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 7550mAh की बैटरी है.