menu-icon
India Daily

नारायणमूर्ति एक तरफ हफ्ते में 70 घंटे काम की कर रहे हैं पैरवी, दूसरी तरफ इंफोसिस ने एम्पलाईज की ये अपील

Infosys Work Life Balance: टेक कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहले के तहत लोगों के बीच वर्कलाइफ बैलेंस बनाने की बात कही गई है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infosys Work Life Balance

Infosys Work Life Balance: टेक कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहले के तहत लोगों के बीच वर्कलाइफ बैलेंस बनाने की बात कही गई है. इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों से वर्क और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखने की बात कही है. कंपनी ने एक इंटरनल कैंपेन शुरू किया है जिसमें एचआर टीम, कर्मचारियों के ऑफिस में बिताए गए समय को ट्रैक कर रही है. खासतौर पर जो कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं, उन्हें लगातार काम खत्म करने के लिए ईमेल भेजे जा रहे हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो कर्मचारी हर महीने औसतन 9.15 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं उन्हें ईमेल के जरिए याद दिलाया जा रहा है कि वो अपनी सेहत का ख्याल रखें और ज्यादा देर तक काम न करें. इन ईमेल में यह भी बताया जा रहा है कि वो कितने दिन घर से काम कर रहे हैं, कुल कितने घंटे काम किया और औसतन रोज कितना काम कर रहे हैं.

ईमेल में कर्मचारियों को दिया साफ मैसेज: 

कंपनी द्वारा भेजे गए ईमेल में साफ है कि कर्मचारियों को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए. कंपनी का कहना है कि केवल अच्छी सेहत ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक प्रोफेशनल सफलता के लिए भी वर्क-लाइफ बैलेंस जरूरी है. कर्मचारियों को लगातार ब्रेक लेने, जरूरत पड़ने पर काम हैंडओवर करने और समय पर काम से डिस्कनेक्ट होने की सलाह दी जा रही है.

यह पहल उस समय आई है जब देश में बहुत से प्रोफेशनल्स हेल्थ प्रॉब्लम्स जूझ रहे हैं जैसे हार्ट की बीमारी, नींद की कमी, अनियमित खाना और लगातार काम करना. इंफोसिस, जिसके पास 3.2 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं, अब इस दिशा में एक्टिव कदम उठा रहा है. हालांकि, यह पहल कंपनी के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के पुराने बयानों से अलग है. उन्होंने कहा था कि देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को ज्यादा मेहनत करनी चाहिए. साथ ही वर्क-लाइफ बैलेंस जैसी सोच से वो सहमत नहीं हैं. उनके इन बयानों पर काफी बहस भी हुई.

इस सबके बावजूद, इंफोसिस का यह कदम दिखाता है कि आज की तेज जिंदगी में सेहत और मानसिक संतुलन बनाए रखना उतना ही जरूरी है जितना कि काम में सफलता पाना.