Nothing Phone 3 India Launch: नथिंग फोन 3 भारत और ग्लोबल मार्केट्स में आज लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने इसे फर्स्ट ट्रू फ्लैगशिप फोन बताया है. लॉन्च से पहले के दिनों में, नथिंग ने अपने कैमरे और प्रोसेसर समेत हैंडसेट के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की थीं जिसमें यह पुष्टि की गई थी कि फोन के पीछे सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस को ग्लिफ मैट्रिक्स नामक एक नए डिजाइन एलीमेंट से बदला जाएगा.
सबसे पहले जानते हैं कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं. नथिंग फोन 3 को की लाइवस्ट्रीमिंग 1 जुलाई को शाम 6 बजे BST (10:30 बजे IST) की जाएगी. इस लॉन्च इवेंट का नाम नथिंग इवेंट: कम टू प्ले रखा गया है. यह लॉन्च कंपनी के लंदन, यूके स्थित हेडक्वार्टर में होगा. नथिंग फोन 3 के लॉन्च को आधिकारिक नथिंग YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने अपकमिंग नथिंग फोन 3 की कीमत कितनी होगी, ये नहीं बताया है. इसकी कीमत लगभग GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) होगी. यह पहले के मॉडल की कीमत से दोगुनी होगी. बता दें कि नथिंग फोन 2 की भारत में कीमत 44,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है.
नथिंग फोन 3 में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की एलटीपीओ ओएलईडी स्क्रीन होगी. इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट होने की पुष्टि की गई है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है.
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट मौजूद होगा. नथिंग फोन 2 की तुलना में इस नए फोन में सीपीयू परफॉर्मेंस में 36 प्रतिशत सुधार होने की उम्मीद है. वहीं, अगर जीपीयू की बात करें तो इसमें 88 प्रतिशत और एनपीयू परफॉर्मेंस में 60 प्रतिशत की वृद्धि भी बताई गई है. यह फोन पांच साल के एंड्रॉइड अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा.
फोन में 100 वॉट का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 5150 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधाएं दी गई हैं.