menu-icon
India Daily

Nothing से Samsung तक… जुलाई महीने में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स

Upcoming Smartphones In July: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं. चाहें फ्लैगशिप की बात हो या फिर मिड-रेंज मॉडल की, इस महीने कई दस्तक देंगे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Upcoming Smartphones In July
Courtesy: Canva

Upcoming Smartphones In July: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं. चाहें फ्लैगशिप की बात हो या फिर मिड-रेंज मॉडल की, इस महीने कई दस्तक देंगे. नथिंग के नए फोन 3 से लेकर सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी फोल्डेबल तक, यह महीना हर टेक्नोलॉजी लवर के लिए पावर पैक रहेगा. 

नथिंग फोन 3: यह कंपनी का अपग्रेडेड फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिप दिया जाएगा. साथ ही इसका डिजाइन भी काफी शानदार रहेगा. इसमें ग्लिफ मैट्रिक्स एलईडी लेआउट दिया गया है. इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी पेश किया गया है.

फीचर्स:

  • 6.77 इंच एलटीपीओ एमोलेड, 120 हर्ट्ज 

  • स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 4

  • ट्रिपल रियर (50 मेगापिक्सल प्राइमरी + टेलीफोटो), 32 मेगापिक्सल फ्रंट

  • 5150 एमएएच, 65 वॉट वायर्ड, 20 वॉट वायरलेस

OPPO Reno 14 सीरीज: यह फोन 3 जुलाई को लॉन्च होगा. इसमें डायमेंसिटी 8450 और 8350 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च होंगे जिसमें रेनो 14 प्रो और रेनो 14 शामिल हैं. दोनों फोन में एआई एन्हांस्ड फोटोग्राफी टूल और हाई-रिफ्रेश ओएलईडी डिस्प्ले होंगे.

फीचर्स:

  • 6.83 इंच ओएलईडी, 1.5के रेजोल्यूशन

  • 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी स्टोरेज 

  • ट्रिपल 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

  • 80W चार्जिंग के साथ 6200 एमएएच की बैटरी

OnePlus Nord 5 सीरीज: इसे 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. यह प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा. इसमें नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 शामिल होगा. फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही नॉर्ड सीई 5 में डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है.

फीचर्स:

  • 6.74 इंच ओएलईडी, 1.5के रेजोल्यूशन

  • 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा

  • 7000 एमएएच बैटरी

  • 100 वॉट फास्ट चार्जिंग

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्डेबल: इसे 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में, सैमसंग Z फोल्ड 7, Z फ्लिप 7 और संभवतः एक नया Z फोल्ड अल्ट्रा और FE फ्लिप पेश कर सकता है. यह बेहद ही पतले और हल्के होंगे. इसके अलावा एक ट्राई-फोल्ड प्रोटोटाइप भी टीज किया जा सकता है.

Vivo X200 FE: इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी तारीख अभी नहीं बताई गई है. यह Vivo की एक्स-सीरीज का पहला फैन एडिशन होगा, जिसमें डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर, Zeiss कैमरा और 4के फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी.

फीचर्स:

  • 6.31 इंच एमोलेड, 120 हर्ट्ज

  • 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप

  • 90W चार्जिंग के साथ 600 एमएएच की बैटरी

Realme 15 सीरीज: Realme ने पुष्टि की है कि Realme 15 और 15 Pro जल्द ही आने वाले हैं. इनकी ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.