menu-icon
India Daily
share--v1

आपके घर के पास कहां है पोलिंग बूथ, स्मार्टफोन से इस तरह करें पता

How To Find Polling Booth: क्या आपने ये पता लगा लिया है कि आपका पोलिंग बूथ कहां है? अगर नहीं तो आप अपने फोन से घर बैठे आराम से पता कर सकते हैं कि आपको वोट देने कहां जाना है. 

auth-image
India Daily Live
How To Find Polling Booth

How To Find Polling Booth: लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. यह वोटिंग 7 चरणों में होगी. अगर आपके क्षेत्र में अभी वोटिंग नहीं हुई है और आपको आपका पोलिंग बूथ भी नहीं पता है तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर पर  बैठे हुए स्मार्टफोन के जरिए आसानी से अपने पोलिंग बूथ को चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.

स्मार्टफोन में वेबसाइट पर जाकर जानें मतदान केंद्र की जानकारी:

  • सबसे पहले तो आपको electoralsearch.eci.gov.in पर जाना होगा. फिर Know your Polling Station and Officer पर जाएं.

  • इसके बाद अपना Voter ID या EPIC नंबर डालें. 

  • इसके बाद कैप्चा भरें और एंटर करें. 

  • आपको अब यहां से अपने पोलिंग बूथ की सभी जानकारी मिल जाएगी. 

Voter Helpline App से भी कर पाएंगे चेक: 

  • Google Play Store या Apple App Store से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

  • ऐप ओपन करें. फिर find your polling station ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • फिर जरूरी डिटेल्स जैसे  राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि दर्ज करें.

  • इसके बाद अपने मतदान केंद्र की डिटेल्स जानने के लिए Search या Find पर क्लिक करें. 

वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे ढूंढे:
वोटर्स के लिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए कई तरीके बताए गए हैं. आपका नाम ऑनलाइन वोटर लिस्ट में है या नहीं इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करेँ. 

  • सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर पर जाएं और ब्राउजर ओपन करें. फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद यहां आपको कई तरीके दिए जाएंगे जिनके जरिए आप आसानी से अपना नाम वोटर आईडी लिस्ट में ढूंढ सकते हैं. इसमें Search by Details, Search by EPIC और Search by Mobile का ऑप्शन होगा.