menu-icon
India Daily

'तुझे फंसाकर बर्बाद कर दूंगी...', स्वाति मालीवाल के आरोपों पर बिभव कुमार ने बताया 'अपना सच'

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में आरोपी बिभव कुमार ने भी अब स्वाति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Swati Maliwal vs Bibhav Kumar
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अब बिभव कुमार ने भी शिकायत दर्ज कराई है. स्वाति से मारपीट के आरोपी और अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्वाति मालीवाल जबरन सीएम हाउस में घुसी थीं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को खतरा पैदा किया है. इससे पहले स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की थी. शुरुआत में एक-दो दिन की चुप्पी के बाद इस केस में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. AAP इसे बीजेपी की साजिश और स्वाति मालीवाल को उस साजिश का चेहरा और मोहरा बता रही है. वहीं, स्वाति मालीवाल ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी हटा दी है.

इस बीच बिभव कुमार पिछले दो दिन से सामने नहीं आए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत भी ईमेल के जरिए दी है, जिसे आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इस शिकायत के मुताबिक, स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के सीएम हाउस पर पहुंचीं और सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वे रास्ते से हट जाएं और सीएम से मिलने दें क्योंकि उनके पास अपॉइंटमेंट है. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह जबरन सीएम हाउस में घुसीं और वहां मौजूद स्टाफ से बदसलूकी की.

जेल में सड़ाने की दी धमकी?

बिभव कुमार ने अपने बचाव में कहा है कि वह खुद सीएम हाउस पर 9 बजकर 2 मिनट पर पहुंचे थे. 9 बजकर 22 मिनट पर बिभव जब सीएम हाउस के अंदर गए तो ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल बैठी हुई थीं. बिभव के मुताबिक उन्होंने अनुरोध किया कि वह प्रक्रिया का पालन करें तो स्वाति मालीवाल भड़क गईं. बिभव के मुताबिक, स्वाति ने उनसे कहा, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, एक MP को रोकने की. तु्म्हारी औकात क्या है?'

बिभव के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने उन्हें गालियां दीं और कहा, 'मैं तुझे देख लूंगी. मैं तुझे ऐसे झूठे केस में फंसाऊंगी कि तुझे जिंदगी भर जेल में सड़ा दूंगी.' इसके बाद, 9 बजकर 24 मिनट पर बिभव ने सुरक्षा अधिकारियों को अंदर बुलाया और सुरक्षाकर्मियों ने भी स्वाति से बाहर जाने का अनुरोध किया. आखिरकार 9 बजकर 35 मिनट पर स्वाति मालीवाल वहां से चली गईं.

 

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए थे कि सीएम हाउस में बिभव कुमार ने उनसे मारपीट की. स्वाति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें इतनी बुरी तरह मारा-पीटा गया है कि वह चल नहीं पा रही थीं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बीजेपी की साजिश करार दिया है और स्वाति मालीवाल को इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा बताया है.