Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब पांचवे चरण का प्रचार जारी है. इस बीच पीएम मोदी बाराबंकी में चुनावी रैली करने पहुंचे जहां पर दिए गए उनके सियासी बयान ने राजनीतिक गलियों में भूचाल ला खड़ा कर दिया है.
पीएम मोदी ने दावा किया है कि अगर 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाएगी...तो रामलला फिर टेंट में चले जाएंगे...कांग्रेस और सपा वाले मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे.तो क्या वाकई में ऐसा होगा..या ये महज चुनावी रैली में दिया हुआ एक भाषण का अंश है..जो काल्पनिक है..इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं..
सवाल ये भी है कि आखिर क्यों बार-बार राम के नाम पर सियासत की जाती है..मंगलसूत्र,संविधान,आरक्षण से शुरू हुई राजनीति अब बुलडोजर की एंट्री तक पहुंच चुकी है..20 जून को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है...अब केवल तीन ही चरण बाकी हैं..तो क्या अब चुनाव जीतने के लिए कुछ भी बयान दिये जाएंगे...प्रधानमंत्री के बयान का क्या मतलब है...क्या ऐसे बयान केवल वोटरों को रिझाने के लिए दिये जाते हैं...चुनाव जीतने के लिए ऐसे बयान का सहारा लेना जरूरी हो गया है..क्या राम का नाम लेना सियासी मजबूरी हो गई है.. आपके सबसे पसंदीदा डिबेट शो सबका हिसाब होगा में आज इसी मुद्दे पर बात हुई.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!