Who is Prafulla Dhariwal: GPT 4o जब से पेश हुआ है तब से लेकर अब तक इस पर लगातार चर्चा चल रही है. GPT 4o में O का क्या मतलब है, पता है आपको? नहीं पता है तो बता देते हैं, इसमें O का मतलब Omni है. चलिए ये तो हमने बता दिया, अब क्या आप ये जानते हैं कि जिसने इसे बनाया है वो कौन है? नहीं पता, चलिए ये भी हम बता देते हैं. आपको बता दें कि GPT 4o को एक भारतीय ने बनाया है. इनका नाम प्रफुल्ल धारीवाल है. चलिए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ.
कौन है प्रफुल्ल धारीवाल: प्रफुल्ल OpenAI में Omni की टीम को लीड कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्होंने सिर्फ GPT 4o ही नहीं बल्कि GPT-3 और Dall-E2 को बनाने में भी सहयोग दिया है और ये उनके को-क्रिएटर हैं. हालांकि, इस बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी लेकिन OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस बात को छुपने नहीं दिया.
सैम ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए बताया कि GPT-4o का लॉन्च और इसकी कामयाबी प्रफुल्ल के बिना नहीं हो सकता था. ये इन्हीं के विजन, टैलेंट, विश्वास और लगन का नतीजा है. मुझे उम्मीद है कि इससे हमारे कंप्यूटर के इस्तेमाल में क्रांति आएगी. देखें ट्वीट:
GPT-4o would not have happened without the vision, talent, conviction, and determination of @prafdhar over a long period of time. that (along with the work of many others) led to what i hope will turn out to be a revolution in how we use computers. https://t.co/f3TdQT03b0
— Sam Altman (@sama) May 15, 2024
प्रफुल्ल ने MIT यानी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी साइंस की बैचलर डिग्री पूरी की. डिग्री को इनकी 2017 में पूरी हुई थी लेकिन प्रफुल्ल ने OpenAI को बतौर रिसर्च इंटर्न सन् 2016 में जॉइन किया था. उनके टैलेंट के चलते कुछ समय में वो रिसर्च साइंटिस्ट बन गए. फिर उन्होंने जनरेटिव मॉडल पर काम शुरू किया. बता दें कि OpenAI से पहले धारीवाल ने Pinterest में सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप भी की है.