menu-icon
India Daily

ये हैं दुनिया के सबसे कमजोर 4 डिजिट पासवर्ड, नौसिखिया भी कर सकते हैं क्रैक

10 Most Common 4 Digit Password: हम यहां 10 सबसे कॉमन और कमजोर 4 डिजिट पासवर्ड्स की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें एक सेकेंड में ही क्रैक किया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
10 Most Common 4 Digit Password

10 Most Common 4 Digit Password: हम सभी पासवर्ड का इस्तेमाल तो करते ही हैं. चाहें जीमेल का पासवर्ड हो या फोन का पासवर्ड, हर जगह पासवर्ड लगा होता है. सिक्योरिटी के हिसाब से ये जरूरी भी है. कई पासवर्ड भूल जाने के डर से हम एक ही पासवर्ड को कई अकाउंट्स का पासवर्ड बना देते हैं. वहीं, कई बार फोन का 4 डिजिट पासवर्ड इतना सिंपल रख देते हैं कि उसे हैक करना हैकर्स के लिए बाएं हाथ का खेल हो जाता है. यहां हम आपको 10 सबसे कमजोर पासवर्ड और पिन की लिस्ट बता रहे हैं जिसकी जानकारी सिक्योरिटी एजेंसी ने दी है. 

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में इन पासवर्ड और पिन के बारे में बताया गया है. इन सभी को 1 सेकेंड में ही हैकर्स क्रैक कर सकते हैं जो सिक्योरिटी के लिए काफी खतरनाक है. यहां जो हम लिस्ट दे रहे हैं अगर उनमें से आप भी किसी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत बदल लीजिए. 

10 सबसे कॉमन 4 डिजिट पिन और पासवर्ड की लिस्ट: 

इस लिस्ट में 1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222 और 6969 शामिल हैं. 

10 सबसे यूनीक 4 डिजिट पिन और पासवर्ड की लिस्ट: 
इस लिस्ट में 8557, 8438, 9539, 7063, 6827, 0859, 6793, 0738, 6835 और 8093 शामिल हैं. 

मजबूत पासवर्ड बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहली बात तो यह ध्यान रखें कि आपको कभी भी अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर का यूज नहीं करना है. 
  • एक ही अकाउंट पर कई पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. 
  • जब भी पासवर्ड बनाएं तो इसमें अपर लेटर, स्पेशल कैरेक्टर जरूर रखें. 
  • अकाउंट को सेफ रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज करें.