menu-icon
India Daily

प्राइम यूजर्स के लिए अमेजन सेल शुरू, ₹45000 से कम हुई iPhone 15 की कीमत

iPhone 15 Discount: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आईफोन 15 आपके लिए सही रहेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 15 Discount
Courtesy: Apple

iPhone 15 Discount: अमेजन पर प्राइम यूजर्स के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. सभी प्राइम यूजर्स आज से डील्स का अर्ली एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वो भी आईफोन 15 का, तो यहां हम आपको इस पर मिल रहे कुछ अच्छे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. इस फोन को सेल में 45,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. 

Apple iPhone 15 (128 GB) की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जिसे 33% डिस्काउंट के साथ 46,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने 2,279 रुपये देने होंगे. यह 24 महीने का प्लान है. 

बैंक और एक्सचेंज ऑफर:

अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है तो आपको फुल पेमेंट पर 2,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 2,500 रुपये का EMI कराने पर डिस्काउंट मिल जाएगा. 2250 रुपये के डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 44,749 रुपये रह जाती है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 44,050 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

Apple iPhone 15 के फीचर्स: 

iPhone 15 पर डायनामिक आइलैंड दिया गया है, जो आपकी स्क्रीन पर अलर्ट और लाइव एक्टिविटीज लाता है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के अपडेट रह सकते हैं. आप देख सकते हैं कि कौन कॉल कर रहा है, राइड्स ट्रैक कर सकते हैं, फ्लाइट स्टेटस देख सकते हैं. यह A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है.

इसका डिजाइन ग्लास और एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है जो पानी, धूल और छींटों से सुरक्षित है. इसका सिरेमिक शील्ड फ्रंट किसी भी अन्य स्मार्टफोन ग्लास से ज्यादा मजबूत है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. फोन में 48MP का कैमरा सेंसर है जिसके साथ अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन फोटोज खींची जा सकती हैं. 2x टेलीफोटो लेंस के जरिए क्लोज अप शॉट लेने में मदद मिलती है.